अपडेटेड 24 June 2024 at 19:16 IST

साउथ स्टार नागार्जुन के बॉडीगार्ड ने दिव्यांग फैंस को मारा धक्का, एक्टर ने मांगी माफी

तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने एक बॉडीगार्ड द्वारा एक दिव्यांग प्रशंसक को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माफी मांगी।

Nagarjuna Akkineni
'कुबेर' में धनुष, रश्मिका के अलावा नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ भी अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म में नागार्जुन कथित तौर पर एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं। | Image: X

Nagarjuna Apologized: तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने एक बॉडीगार्ड द्वारा एक दिव्यांग प्रशंसक को धक्का देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद माफी मांगी। उन्होंने कहा कि यह घटना नहीं होनी चाहिए थी।

नागार्जुन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा, "यह घटना अभी मेरी जानकारी में आई...यह नहीं होना चाहिए था। मैं इस सज्जन से माफी मांगता हूं और यह सुनिश्चित करूंगा की भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।"

जब एक फैन जो कि कैफे का कर्मचारी था, नागार्जुन के करीब आने की कोशिश कर रहा था, तो उनके बॉडीगार्ड ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह लड़खड़ा गया और लगभग गिर गया। हालांकि, बॉडीगार्ड ने उसे खड़े होने में मदद की।

फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया गया और कैप्शन लिखा था "इंसानियत कहां चली गई? #नागार्जुन"। इस वीडियो में अभिनेता नागार्जुन को अपनी सुरक्षा टीम और "कुबेर" फिल्म के अपने सह-कलाकार धनुष के साथ हवाईअड्डे से निकलते हुए देखा जा सकता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… न्यूयॉर्क को आखिर क्यों '96 किलो वजन' वाला शहर बुलाती हैं सारा अली खान, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 24 June 2024 at 19:16 IST