अपडेटेड 27 August 2024 at 14:00 IST

Breaking: साउथ एक्टर बिजली रमेश का 46 की उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Bijili Ramesh Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, एक्टर बिजली रमेश का निधन हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Bijili Ramesh Passed Away
Bijili Ramesh Passed Away | Image: @bijiliramesh/Instagram

Bijili Ramesh Passed Away: साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, एक्टर बिजली रमेश का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 46 की उम्र में आज दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर लंबे समय से लीवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज करा रहे थे। एक्टर और यूट्यूबर का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे चेन्नई में किया जाएगा।

चर्चा में कब आए बिजली रमेश?

बिजली रमेश चर्चा में तब आए जब वो यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में नजर आए थे। वीडियो वायल होते ही वो 2018 के पॉप कल्चर में छा गए। इसके अलावा बिजली को स्टार बनाने का श्रेय निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार को दिया जाता है। बिजली रमेश को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में देखा गया है। साउथ इंडस्ट्री में उनकी शानदार कॉमेडी के लिए जाना जाता है।

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर

बिजली रमेश अब तक अमला पॉल की 'आदाई', 'नटपे थुनाई', ज्योतिका की 'पोनमगल वंधल' और जयम रवि की 'कोमाली' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी में कोतवाली पर चला बाबा का बुलडोजर, कार्रवाई को लेकर आपस में ही भिड़ गए ADM और CO
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 12:29 IST