अपडेटेड 17 April 2025 at 20:41 IST

सेट पर ड्रग्स लेकर हीरोइन से बदतमीजी करने का आरोप, होटल में पड़ी रेड तो रफू चक्कर हुआ मशहूर एक्टर, अब ढूंढ रही पुलिस

Shine Tom Chacko: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको पर बीते दिनों एक एक्ट्रेस ने सेट पर ड्रग्स लेकर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

Follow : Google News Icon  
Shine Tom Chacko (L), Vincy (R)
Shine Tom Chacko (L), Vincy (R) | Image: Instagram

Shine Tom Chacko: मलयालम एक्टर शाइन टॉम चाको पर बीते दिनों एक एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने सेट पर ड्रग्स लेकर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। अब कोच्चि के एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा तो शाइन तीसरी मंजिल से भाग निकले। उनके हाथ में कथित तौर पर ड्रग्स था। उनके भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है।

ये घटना बुधवार की रात करीब 11 बजे की है। पुलिस को होटल में ड्रग्स लेने की सूचना मिली थी जिसके बाद वो छापा मारने पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही अधिकारियों ने कमरा 314 का दरवाजा खटखटाया, तो शाइन को इसकी भनक लग गई। वो खिड़की से दूसरी मंजिल पर कूदे और सीढ़ियों से भाग निकले।

शाइन टॉम चाको पर इस एक्ट्रेस ने लगाया आरोप

आपको बता दें कि एक्ट्रेस विंसी के आरोपों के बाद कोच्चि सिटी पुलिस ने छापेमारी शुरू की थी। ये छापेमारी जिला एंटी-नारकोटिक स्पेशल एक्शन फोर्स (DANSAF) द्वारा एर्नाकुलम जिले के एक होटल में की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

विंसी एलोशियस ने पहले शाइन टॉम चाको के खिलाफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि एक्टर ने कथित तौर पर ड्रग्स के नशे में उनके साथ अनुचित व्यवहार किया था। विंसी ने दावा किया कि यह घटना फिल्म ‘सुत्रवाक्यम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी।

Advertisement

शाइन टॉम चाको के खिलाफ शिकायत दर्ज

दरअसल, वो अपने इंस्टाग्राम वीडियो में एंटी-ड्रग कैंपेन पर दिए अपने बयान को लेकर मिली आलोचनाओं पर रिएक्ट कर रही थीं। तब उन्होंने कहा था कि वो भविष्य में कभी ऐसे कलाकार के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग्स का सेवन करता हो। वीडियो में ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि कैसे एक फिल्म सेट पर एक मेल को-एक्टर ने कथित तौर पर ड्रग्स के प्रभाव में उनके और अन्य एक्ट्रेस के साथ दुर्व्यवहार किया।

विंसी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ये एक्टर शाइन टॉम चाको थे। उन्होंने रिहर्सल के दौरान शाइन के मुंह से सफेद पाउडर निकलते हुए भी देखा था। एक्ट्रेस ने फिल्म चैंबर और फिल्म इंडस्ट्री की आंतरिक शिकायत समिति के सामने शाइन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, अब खबर लीक होने पर वो आगबबूला हो गई हैं। उन्होंने कहा- “यह विश्वासघात है। मेरा फिल्म संगठनों पर से भरोसा उठ गया है”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सोनाक्षी सिन्हा को तलाक देने वाले हैं जहीर इकबाल? कमेंट पर एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोलीं- तेरी मम्मी.…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 20:41 IST