Published 14:09 IST, September 27th 2024
आरोपी अभिनेता सिद्दीकी की तलाश की तेज, यौन उत्पीड़न का लगा है आरोप
Kerala News: बलात्कार के एक मामले में आरोपी मलयालम अभिनेता सिद्दीकी का पता लगाने के लिए पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
Kerala News: बलात्कार के एक मामले में आरोपी मलयालम अभिनेता सिद्दीकी का पता लगाने के लिए पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है और अभिनेता के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए समाचार पत्रों में लुकआउट नोटिस प्रकाशित किया है। वहीं, केरल उच्च न्यायालय ने बलात्कार के इस मामले में अभिनेता को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है।
समाचार पत्रों में प्रकाशित लुकआउट नोटिस में कहा गया है कि 65 वर्षीय सिद्दीकी बलात्कार एवं आपराधिक धमकी के मामले में आरोपी हैं और उनके बारे में जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त या तिरुवनंतपुरम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक से संपर्क करे।
सिद्दीकी ने अग्रिम जमानत के लिए SC का किया रुख
नोटिस में कहा गया है कि इन अधिकारियों के अलावा, सहायक पुलिस आयुक्त, स्वापक नियंत्रण प्रकोष्ठ, तिरुवनंतपुरम या म्यूजियम थाने से भी संपर्क किया जा सकता है। नोटिस में अभिनेता की तस्वीर के साथ-साथ उनका शारीरिक विवरण देते हुए बताया गया है कि वह 5.7 फुट लंबे और अच्छी कद-काठी के हैं। सिद्दीकी ने बलात्कार के मामले में अग्रिम जमानत के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है, क्योंकि केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार (24 सितंबर) को उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था।
उच्च न्यायालय ने कहा था कि उन पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अपराध की उचित जांच के लिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करना अनिवार्य है। अदालत ने कहा था कि सिद्दीकी ने अपने बचाव में ‘‘घटना से पूरी तरह इनकार’’ किया था। अभिनेता की अब तक पुंसत्व जांच (पोटेन्सी टेस्ट) भी नहीं हुई है और इस बात की ‘‘वाजिब आशंका’’ है कि वह गवाहों को डरा सकते हैं तथा सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं, इसलिए उन्हें राहत देने के लिए ‘‘अदालत की विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करने का यह उपयुक्त मामला नहीं था’’।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
सिद्दीकी पर धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत अपराध का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया था कि शिकायतकर्ता अभिनेत्री उनके खिलाफ ‘‘2019 से उत्पीड़न और झूठे आरोपों का लंबा अभियान’’ चला रही है और इसी के तहत अभिनेत्री यह मामला दर्ज कराया है।
अपनी अग्रिम जमानत याचिका में उन्होंने आगे दावा किया कि अभिनेत्री पिछले पांच वर्षों से बार-बार 2016 में एक थिएटर में उनके द्वारा यौन दुर्व्यवहार किये जाने और ‘मौखिक यौन प्रस्ताव’ के निराधार और झूठे दावे करती रही हैं।
हेमा समिति की रिपोर्ट में कई खुलासे
सिद्दीकी ने अभिनेत्री द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के बाद ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (एएमएमए) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति के. हेमा समिति की रिपोर्ट में खुलासे के मद्देनजर विभिन्न निर्देशकों और अभिनेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मलयालम फिल्म उद्योग की कई जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
केरल सरकार ने 2017 में एक अभिनेत्री पर हमला मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया था। हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है। कई अभिनेताओं और निर्देशकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और शोषण के आरोप सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 25 अगस्त को इन मामलों की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल के गठन की घोषणा की थी।
Updated 14:09 IST, September 27th 2024