अपडेटेड 11 December 2024 at 08:18 IST
वफादार साथी चाहिए... एक्स हस्बैंड की दूसरी शादी के बाद Samantha भी मूव-ऑन को तैयार? बताई ख्वाहिश
Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है। इस बीच, सामंथा का पोस्ट वायरल हो रहा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Samantha Ruth Prabhu: साउथ ब्यूटी सामंथा रुथ प्रभु के पिछले कुछ साल काफी दर्द भरे रहे हैं। पहले उनका एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक हो गया, फिर वो मायोसिटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हो गईं। अब नागा ने मशहूर एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर ली है। इस बीच, सामंथा ने सोशल मीडिया के जरिए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
सिटाडेल हनी बनी स्टार ने कुछ दिन पहले ही अपने पिता को खो दिया था। इसके तुरंत बाद उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली। उसके बावजूद, एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया के जरिए पॉजिटिविटी फैला रही हैं।
सामंथा रुथ प्रभु को चाहिए वफादार साथी!
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में अगले साल के लिए वृषभ, कन्या और मकर राशियों के लिए भविष्यवाणी बताने वाला एक पोस्ट शेयर किया है। इस लिस्ट के अनुसार, 2025 में इन राशियों की जिंदगी में ये चीजें दस्तक दे सकती हैं। इनमें बिजी समय, काम में तरक्की, नई सीख, फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, एक वफादार और प्यार करने वाला साथी, बड़े लक्ष्यों को पूरा करना, शिफ्ट होने का मौका, पैसे कमाने के कई तरीके और बच्चे पैदा करने की क्षमता शामिल है।
फैमिली मैन 2 फेम स्टार ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए 'AMEN' लिखा है जिसका केवल एक ही मतलब है कि वो भी इन सभी चीजों को अपनी जिंदगी में हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने अपने लिए वफादार साथी की ख्वाहिश की है। नागा की दूसरी शादी के तुरंत बाद सामंथा का ऐसा पोस्ट करना फैंस का जमकर ध्यान खींच रहा है।
Advertisement
सामंथा रुथ प्रभु के लिए कैसा रहा 2024?
सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 2024 के पलों को दिखाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था जो काफी चर्चा में रहा। इस पोस्ट में लिखा था कि कैसे साल 2024 में कई तरह की चुनौतियां आईं लेकिन हम किसी तरह उन पर विजय पाने में कामयाब रहे, और इसमें काफी उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन हमने एक चमकते सितारे की तरह इसे पार कर लिया।
पोस्ट में ये भी लिखा था कि कैसे ये खुशी और आगे बढ़ने का साल था जिसमें हम सभी ने लचीलापन, ताकत और दृढ़ता की सुंदरता सीखी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 08:18 IST