अपडेटेड 16 January 2024 at 10:29 IST
अब तक नहीं देखी Prabhas की Salaar! तो हो जाएं तैयार, OTT के इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Salaar OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब 'सालार' ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Salaar OTT Release: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास अपनी हालिया फिल्म 'सालार' की सक्सेस को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। ये फिल्म दुनियाभर में अपना डंका बजाने में कामयाब रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी 'सालार' ने जमकर कमाई की है। जिसके चलते फिल्म ने कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आलम ये है कि अब दर्शक इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- ओटीटी पर रिलीज होगी ‘सालार’
- बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी है धमाल
- इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे बिंज वॉच
जी हां, पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो तहलका मचा ही चुकी है लेकिन अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर भी गदर मचाने जा रही है। इससे पहले फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी अटकलें थी जिस पर अब विराम लग गया है। लिहाजा ये फिल्म दर्शक जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।
फिलहाल हिंदी में नहीं होगी रिलीज
भारी-भरकम बजट वाली प्रभास की 'सालार' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। दरअसल, हाल ही में 'सालार' के मेकर्स ने इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। नेटफ्लिक्स पर जारी एक पोस्ट के मुताबिक 'सालार' कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी। ऐसे में इसकी हिंदी रिलीज को लेकर फैंस का इंतजार बरकरार है।
Advertisement
ओटीटी रिलीज डेट पर सस्पेंस
वहीं, भले ही 'सालार' की ओटीटी रिलीज कंफर्म हो गई है लेकिन अभी भी इसकी रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बहरहाल, प्रभास के फैंस इस बात से ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं कि उनके सुपरस्टार की फिल्म 'सालार' को अब वह घर बैठे ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकेंगे।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'सालार' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का धाकड़ बिजनेस कर चुकी है। वहीं, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के पार का बिजनेस किया है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 16 January 2024 at 09:35 IST