अपडेटेड 30 December 2023 at 12:47 IST
Salaar BO Day 8: बॉक्स ऑफिस पर जारी 'सालार' की आंधी, आठवें दिन भी किया धांसू बिजनेस
Salaar Box Office Collection Day 8: फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। इस फिल्म ने आठवें दिन भी खूब नोट छापे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Salaar Box Office Collection Day 8: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का डंका दुनियाभर में बज रहा है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तूफान
- आठवें दिन भी जमकर छापे नोट
- जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि फिल्म आए दिन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। हालांकि इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए कई करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था, जिसके बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से नए रिकॉर्ड बना रहा है।
वहीं, 'सालार' को रिलीज हुए आठ दिनों का वक्त बीत चुका है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि फिल्म की अब तक की कमाई कहां तक पहुंची है।
Advertisement
इस फिल्म ने सातवें दिन सभी भाषाओं में 13.50 करोड़ का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। जिसके बाद आठवें दिन सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने 10.00 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है।
सालार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहला दिन: 90.7 करोड़
- दूसरा दिन: 56.35 करोड़
- तीसरा दिन: 61.00 करोड़
- चौथे दिन: 42.50 करोड़
- पांचवें दिन: 23.50 करोड़
- छठे दिन: 17 करोड़
- सातवें दिन: 13.50 करोड़
- आठवें दिन: 10.00 करोड़
ऐसे में फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 318.00 करोड़ का कारोबार कर लिया है। बहरहाल, डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू रेड्डी समेत कई बड़े कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 30 December 2023 at 12:32 IST