अपडेटेड 20 June 2024 at 12:21 IST
Renuka Swamy Murder: दर्शन का बड़ा कबूलनामा! बेरहमी से हत्या, शव को ठिकाने लगाने के लिए किया ये काम
Renuka Swamy Murder: मर्डर केस में कुल 17 आरोपी शामिल हैं जिनमें दर्शन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा का नाम भी है। अब मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Renuka Swamy Murder Case: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दर्शन थूगुदीप (Darshan Thoogudeepa) इस समय हत्या के आरोपों के बाद जांच के दायरे में हैं। उनके ऊपर 33 वर्षीय आदमी रेणुका स्वामी की हत्या का आरोप लगा है जो कथित तौर पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेज रहा था। अब मामले पर एक्टर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
कर्नाटक पुलिस ने पिछले हफ्ते दर्शन थूगुदीप और पवित्रा गौड़ा समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। अब ऐसा सामने आ रहा है कि कन्नड़ सुपरस्टार ने रेणुका स्वामी का शव ठिकाने लगाने के लिए 30 लाख रुपये दिए थे।
रेणुका स्वामी मर्डर केस पर दर्शन का बड़ा कबूलनामा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, दर्शन थुगुदीपा ने कथित तौर पर पुलिस के सामने ये बात कबूल की है कि उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए अन्य आरोपी प्रदोष को 30 लाख रुपये दिए थे। पुलिस का कहना है कि पैसे प्रदोष के घर से बरामद किए गए हैं। दर्शन ने ये पैसे शव को ठिकाने लगाने और पूरे मामले से उनका नाम दूर रखने के लिए दिए थे।
इस मर्डर केस में कुल 17 आरोपी शामिल हैं जिनमें दर्शन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा का नाम भी है। खबरों की माने तो, पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी नंबर 2 दर्शन ने प्रदोष को अपहरण और हत्या के साथ साथ शव को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी सौंपी थी और इस वजह से उसे मोटी रकम दी थी।
Advertisement
घटनास्थल से मिले हत्या के सबूत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल से खून के धब्बे के नमूने बरामद किए गए हैं, जहां रेणुका स्वामी की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसे जान से मारने से पहले उस पर लाठी से हमला किया गया था और उस वजह से लाठी भी बरामद की गई है। इसके अलावा, पानी की बोतल, खून के धब्बे और सामग्री के साथ CCTV फुटेज वाले डीवीआर भी पुलिस ने ले लिए हैं।
कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि उस वाहन पर भी खून के निशान पाए गए हैं जिसे कथित तौर पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। विसरा के नमूनों को आगे की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।
Advertisement
बता दें कि रेणुका स्वामी का शव बेंगलुरु के सुमनहल्ली ब्रिज के पास एक नाले में पड़ा मिला था। एक डिलीवरी बॉय ने सबसे पहले लाश देखी और बताया कि उसे कुत्ते नोच नोचकर खा रहे थे। उसने पुलिस को फोन किया और मामले में दर्शन और पवित्रा का नाम सामने आया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 June 2024 at 09:05 IST