अपडेटेड 11 February 2024 at 12:33 IST
Razakar का ट्रेलर लॉन्च, Kangana Ranaut ने खुद को बताया सरदार वल्लभभाई पटेल का सबसे बड़ा फैन
Kangana Ranaut On Razakar: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म 'रजाकार'के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर खुद को सरदार पटेल का बड़ा प्रशंसक बताया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kangana Ranaut on Razakar: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को सत्यनारायण की फिल्म 'रजाकार : द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद' का ट्रेलर जारी किया।
उन्होंने खुद को सरदार वल्लभभाई पटेल का "बहुत बड़ा प्रशंसक" बताया, जिनकी निर्णायक कार्रवाई (ऑपरेशन पोलो) के कारण सितंबर 1948 में हैदराबाद का विलय हुआ।
शेयर की ट्रेलर लॉन्च इवेंट की झलक
कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में ट्रेलर लॉन्च की कई झलकियां शेयर कीं। उन्होंने फिल्म के ट्रेलर का एक लिंक भी शेयर किया।
इसे कैप्शन देते हुए कंगना ने लिखा, ''यहां 'रजाकार' फिल्म का ट्रेलर है, इसे अवश्य देखें, यह बहुत प्रभावशाली है। मैं सरदार वल्लभभाई पटेल जी की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने यहां मुंबई में मीडिया के लिए ट्रेलर का अनावरण करना स्वीकार किया, मुझे आमंत्रित करने के लिए पूरी टीम धन्यवाद और बधाई।''
Advertisement
ब्लू साड़ी में कंगना का क्लासी अवतार
इवेंट के लिए कंगना ने रॉयल ब्लू साड़ी में क्लासिक लुक चुना। उन्होंने कहा कि ट्रेलर लॉन्च के लिए उनका लुक बीते जमाने की हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री साधना से प्रेरित था।
'रजाकार' एक निजी सेना (मिलिशिया) थी, जो हैदराबाद के अंतिम निज़ाम उस्मान अली खान आसफ जाह VI के निरंकुश शासन का समर्थन करते थे और स्वतंत्रता के बाद शेष भारत के साथ राज्य के एकीकरण का विरोध करते थे।
Advertisement
फिल्म का टीजर पिछले साल 17 सितंबर को रिलीज हुआ था। इस दिन का चुनाव महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह हैदराबाद के भारतीय संघ में शामिल होने की वर्षगांठ का प्रतीक है। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने वाली है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 February 2024 at 12:25 IST