अपडेटेड 1 February 2024 at 14:30 IST
Rashmika Mandanna: डीपफेक वीडियो विवाद पर पहली बार खुलकर बोलीं एक्ट्रेस- अगर मैं ना आवाज उठाती तो…
Rashmika Mandanna on Deepfake Video: रश्मिका मंदाना का पिछले साल डीपफेक वीडियो वायरल हो गया था। अब उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ आवाज उठाना क्यों जरूरी था।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Rashmika Mandanna on Deepfake Video: साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना का पिछले साल नवंबर में एक डीपफेक वीडियो वायरल हो गया था जिसपर उन्होंने चिंता जताई थी। इस वीडियो में किसी और लड़की की बॉडी पर एक्ट्रेस का चेहरा एडिट करके लगा दिया था जिसके खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने आवाज उठाई थी। अब एनिमल स्टार ने बताया है कि ऐसी चीजों के खिलाफ बोलना क्यों जरूरी होता है।
इस साल 20 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसने खुलासा किया कि उसने ऐसा सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस का आभार जताया। और अब आखिरकार एक्ट्रेस ने इस पूरे विवाद पर खुलकर बात की है।
डीपफेक वीडियो विवाद पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?
गुड बाय फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस पूरे विवाद पर पहली बार खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले के खिलाफ पुलिस शिकायत करना क्यों इतना जरूरी हो गया था। रश्मिका ने कहा कि अगर वह कॉलेज में होती और उन्हें ऐसे स्कैम के बारे में पता नहीं होता तो वह काफी लाचार महसूस करतीं। उन्हें नहीं समझ आता कि वह किससे मदद मांगे।
रश्मिका मंदाना ने कहा- “ऐसा कई बार होता है और जब आप इसके खिलाफ आवाज उठाते हो तो कुछ लोग बोलते हैं कि ‘अरे, आपने ही ये लाइन चुनी है, ऐसे ही होता है। अब क्यों इसके बारे में बात कर रही हो’। जबकि मैं ये सोच रही थी कि अगर ऐसा मेरे साथ कॉलेज में होता तो मेरा साथ कौन देता। हमारे कल्चर में ही ऐसा है कि जो समाज हमारे बारे में सोच रहा है, हमें भी वैसा ही होना चाहिए। जैसे वो चाहते हैं, हम वैसे ही बात करें, वैसे ही सोचें”।
Advertisement
‘लोगों को AI के बारे में पता होना चाहिए’
रश्मिका ने आगे कहा कि लोगों को, खासतौर पर युवाओं को AI और उससे होने वाले नुकसान के बारे में पता होना चाहिए ताकि वे इसके खिलाफ जरूरी कदम उठा सकें। उन्होंने कहा- “अगर कॉलेज की किसी लड़की के साथ ऐसा होता है और मैं उसके बारे में सोचकर डर जाऊं। लेकिन अगर मैं इसके बारे में बात करूंगी तो लाखों लोगों को पता लगेगा कि डीपफेक जैसा भी कुछ होता है। और ये सही नहीं है। ये लोगों के बीच चिंता पैदा कर रहा है। तो मुझे लगता है कि इस जागरूकता को सामने लाना मेरे लिए जरूरी था”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 13:46 IST