Published 17:14 IST, September 25th 2024
रेप केस में अग्रिम जमानत खारिज होने पर फरार हुआ ये मलयालम एक्टर, तलाश रही पुलिस, अरेस्ट वारंट जारी
Siddique: मलयालम एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ रेप केस में अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है। उनकी अग्रिम जमानत खारिज हो गई थी जिसके बाद से वो फरार हैं।
Siddique: मलयालम एक्टर सिद्दीकी कथित तौर पर फरार हो गए हैं। उनके खिलाफ एक एक्ट्रेस ने रेप का केस दर्ज कराया था जिस मामले में केरल हाई कोर्ट ने सिद्दीकी की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी। अब खबरें आ रही हैं कि एक्टर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उनके दोनो फोन भी बंद आ रहे हैं।
पुलिस अब मलयालम एक्टर को तलाश रही है। SIT ने जांच के बाद एक्टर को गिरफ्तार करने का फैसला कर लिया है। इस बीच, ऐसी भी जानकारी मिली है कि सिद्दीकी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर सकते हैं।
रेप केस के बीच फरार हुए मलयालम एक्टर सिद्दीकी
जमानत याचिका खारिज होने के तुरंत बाद सिद्दीकी के बेटे को उनके वकील के ऑफिस में देखा गया और यह स्पष्ट हो गया कि वे सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। इस बीच, खबरें सामने आई हैं कि मामले में शिकायतकर्ता और केरल सरकार सिद्दीकी की अपील याचिका को विफल करने के लिए शीर्ष अदालत में एक कैविएट याचिका दायर करेगी।
सिद्दीकी को आखिरी बार शनिवार को पब्लिक प्लेस में देखा गया था जब वह दिग्गज एक्टेस कवियूर पोन्नम्मा के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की देखरेख कर रहे थे। अब पूरे भारत में सभी एग्जिट पॉइंट पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। एयरपोर्ट पर नजर रखी जा रही है।
अब रेप केस में सिद्दीकी का बचना मुश्किल!
गौरतलब है कि एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि सिद्दीकी ने एक फिल्म प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान उसके साथ बलात्कार किया। ये आरोप जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट जारी होने के बाद आए हैं जिसमें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सालों से होने वाले शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण और उत्पीड़न की खबरें सामने आई थीं।
सिद्दीकी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि वो एक्ट्रेस 2019 से ऐसे झूठे आरोपों के साथ उन्हें परेशान कर रही है जिसमें उसने 2016 में यौन उत्पीड़न की कोशिश का आरोप लगाया था। हालांकि, हेमा समिति की रिपोर्ट आने के बाद उसने दावा किया कि उसका रेप हुआ है।
Updated 17:14 IST, September 25th 2024