अपडेटेड 13 January 2025 at 13:41 IST

राणा दग्गुबाती ने ‘कांथा’ की शूटिंग पूरी की, दिखाई ‘ऑल लव’ की झलक

फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी देते हुए राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

rana daggubati kaantha
rana daggubati kaantha | Image: Instagram

Rana Daggubati Kaantha: साउथ के साथ बॉलीवुड में शानदार फिल्में कर चुके अभिनेता राणा दग्गुबाती जल्द ही ‘कांथा’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर प्रशंसकों को बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर साझा करते हुए टीम के प्रति प्यार जताया। तस्वीर के साथ राणा दग्गुबाती ने कैप्शन में लिखा, “ऑल लव (सभी को प्यार)।”

अभिनेता के साथ फिल्म से जुड़े सदस्य फ्रेम में दिखाई दिए। बता दें, फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी, जिसकी जानकारी देते हुए राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। 

तीन तस्वीरों के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, "आज से एक रोमांचक यात्रा शुरू हो रही है। पेश है राणा दग्गुबाती और दुल्कर सलमान के बीच शानदार सहयोग वाली फिल्म ‘कांथा’!"

Advertisement

सेल्वा मणि सेल्वाराज के निर्देशन में तैयार फिल्म के निर्माता खुद राणा दग्गुबाती हैं। फिल्म में राणा और दुल्कर सलमान के साथ मुख्य भूमिका में भाग्यश्री बोरसे और समुथिरकानी पिल्लैयार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण द स्प्रिट मीडिया और वेफेरर फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

फिल्म निर्माताओं ने हैदराबाद के रामा नायडू स्टूडियो में पूजा की थी, जहां पूरी टीम शूटिंग शुरू करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेती नजर आई थी। इसके बाद राणा ने इंस्टाग्राम पर पूजा समारोह की तस्वीरें शेयर कर फिल्म को लेकर उत्साह व्यक्त किया था।

Advertisement

फिल्म के साथ ही राणा दग्गुबाती अपने चैट शो 'द राणा दग्गुबाती शो' को लेकर व्यस्त हैं, जिसमें साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शिरकत कर चुके हैं। हाल ही में शो में सिद्धार्थ जोनालागड्डा के साथ 'पुष्पा 2' के 'किसिक' आइटम नंबर पर डांस करने वाली अभिनेत्री श्रीलीला भी नजर आई थीं। शो में अभिनेत्री अपने काम को लेकर खुलकर बात करती नजर आई थीं।

श्रीलीला से उनकी आने वाली फिल्‍मों के बारे में बात करते हुए सिद्धू और राणा ने उनसे बॉलीवुड में उनकी शुरुआत के बारे में पूछा था। अभिनेत्री ने कहा था, '' 'पुष्पा: द रूल' के 'किसिक' गाने में प्रस्तुति देना मेरे लिए एक खास और नया अनुभव है।"

राणा ने श्रीलीला की कई समारोहों में मौजूदगी के बारे में बात करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था, “मैं हर शादी में तुम्हें और तुम्हारी मां को देखता हूं और मैंने सुना है कि मेरे चचेरे भाई तुम्हें अपनी बहन कहते हैं। यहां क्या चल रहा है?” श्रीलीला ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "हम ओंगोल के हैं, जो आपके (राणा) होम टाउन के पास है। हम वहां संक्रांति के लिए अक्सर जाते थे।"

राणा दग्गुबाती द्वारा निर्मित और होस्ट किया गया 'द राणा दग्गुबाती शो' एक अनस्क्रिप्टेड तेलुगू ओरिजिनल सीरीज है, जिसमें कुल आठ एपिसोड हैं। इस शो में दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धू जोनालागड्डा, नानी, एसएस राजामौली, राम गोपाल वर्मा सरीखी कई नामचीन हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। 'राणा दग्गुबाती शो' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है।

यह भी पढ़ें: 'उनका चेहरा पीला पड़ गया, उल्टी हुई...'; ब्रेन स्ट्रोक आने पर ऐसी हो गई थी Tiku Talsania की हालत, फैन का खुलासा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 January 2025 at 12:11 IST