अपडेटेड 4 October 2025 at 09:43 IST
‘फिल्ममेकर्स को शर्म आनी चाहिए…’; Kantara Chapter 1 को देख ऐसा क्यों बोले राम गोपाल वर्मा? ऋषभ शेट्टी ने दिया जवाब
Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को देखने के बाद राम गोपाल वर्मा ने कुछ ऐसा लिख दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ दर्शकों से लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहां आम दर्शकों से लेकर बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी फिल्म की तारीफ करता नहीं थक रहा है, वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का पोस्ट कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट बटोर रहा है।
राम गोपाल वर्मा को ‘कांतारा चैप्टर 1’ काफी पसंद आई। उन्होंने इसे फैंटास्टिक बताया और ऋषभ शेट्टी की तारीफ में लिखा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो ज्यादा बड़े डायरेक्टर हैं या ज्यादा बड़े एक्टर हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ के फैन हुए राम गोपाल वर्मा
मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल के जरिए लिखा- “कांतारा फैंटास्टिक है। भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम द्वारा BGM, साउंड डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और VFX में किए गए शानदार एफर्ट को देखने के बाद शर्म महसूस करनी चाहिए”।
उन्होंने आगे लिखा- “कंटेंट को भूल जाना जो एक बोनस है, उनकी कोशिश अकेले ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ को ब्लॉकबस्टर बनाने की हकदार है। क्रिएटिव टीम का बिना समझौता किए समर्थन करने के लिए होम्बले फिल्म्स को सलाम और हे ऋषभ शेट्टी, मैं तय नहीं कर पा रहा कि आप एक महान निर्देशक हैं या एक महान अभिनेता”।
Advertisement
ऋषभ शेट्टी ने दिया राम गोपाल वर्मा को जवाब
अब इतने प्यार भरे पोस्ट पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी भी रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए ट्वीट किया- ‘मैं केवल सिनेमाप्रेमी हूं सर। इतने प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर’।
ये भी पढ़ेंः OG Day 9: एक हफ्ते के बाद धड़ाम से गिरा पवन कल्याण की फिल्म का कलेक्शन, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे टेके घुटने
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 October 2025 at 09:43 IST