अपडेटेड 24 October 2025 at 08:19 IST

राम चरण के घर आएंगी दोगुनी खुशियां, उपासना देंगी जुड़वां बच्चों को जन्म? मां शोभना ने तोड़ी अफवाहों पर चुप्पी

Ram Charan-Upasana Konidela: राम चरण और उपासना कोनिडेला को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो जल्द दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। ये खबरें उपासना द्वारा शेयर किए एक वीडियो से शुरू हुई थी।

Follow : Google News Icon  
Ram Charan-Upasana announce second pregnancy
Ram Charan-Upasana announce second pregnancy | Image: Instagram

Ram Charan-Upasana Konidela: राम चरण और उपासना कोनिडेला को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो जल्द जुड़वां बच्चों का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। उपासना ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिससे फैंस को हिंट मिला कि वो बेटी क्लिन कारा के जन्म के दो साल बाद फिर से मां बनने वाली हैं।

इस वायरल वीडियो में उपासना कोनिडेला के बेबी शावर की झलक देखने को मिल रही थी। ऊपर से उनका कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींचता नजर आया जिससे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि वो जल्द जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं। अब इन अफवाहों की पुष्टि उनकी मां शोभना कामिनेनी ने कर दी है।

राम चरण और उपासना बनेंगे जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स

शोभना कामिनेनी ने हाल ही में इस बेबी शावर की एक वीडियो शेयर की है जिसके साथ वो कैप्शन में लिखती हैं- “दिवाली वाकई एक शानदार डबल धमाका लेकर आई क्योंकि अनिल और मैं अगले साल उपासना और राम चरण के जुड़वां बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। साल का मेरा सबसे खुशी का पल, जल्द ही पांच नाती-पोतों के आने के ख्याल से और भी उज्जवल हो गया!”

उपासना ने 23 अक्टूबर को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी गोद भराई की रस्म की झलक देखने को मिल रही थी। वीडियो में महिलाएं उन्हें टीका लगाती और आशीर्वाद देती दिख रही थीं। इस फंक्शन में राम चरण और उपासना ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा- ‘ये दिवाली दोगुने उत्सव, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद की थी’।

Advertisement

राम चरण और उपासना दूसरी बार बनेंगे पैरेंट्स

राम चरण और उपासना कोनिडेला ने 2012 में शादी की थी। फिर शादी के 11 साल बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की। उपासना ने 2023 में अपनी बेटी क्लिन कारा को जन्म दिया था। और अब दो साल बाद कपल के घर जुड़वां बच्चों का जन्म होने वाला है जिसे लेकर पूरा मेगा परिवार काफी खुश है।

ये भी पढ़ेंः ‘गोपी बहू से बात कराओ…’; Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में दिखे बिल गेट्स, तो लोगों ने दिए ऐसे मजेदार रिएक्शन
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 08:19 IST