अपडेटेड 10 January 2025 at 11:05 IST

Game Changer Review: हिट या फ्लॉप, पब्लिक को कैसी लगी राम चरण-कियारा की 450 करोड़ में बनी गेम चेंजर? पढ़ें रिव्यू

गेम चेंजर के रिलीज के साथ फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Game Changer
'गेम चेंजर' रिव्यू | Image: Youtube

Game Changer Review: आज (10 जनवरी) फिल्मी फ्राइडे पर कई नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इसमें रामचरण-कियारा की गेमचेंजर, सोनू सून की फतेह के साथ ही कुछ पुरानी फिल्में भी थिएटर में री-रिलीज की गई। गेमचेंजर की रिलीज को लेकर काफी बज बना हुआ है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। राम चरण की यह फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतरी है या नहीं? आइए जानते हैं...

गेम चेंजर के रिलीज के साथ फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। कुछ लोगों को मूवी काफी पसंद आ रही है, तो कई लोगों का कहना है कि गेम चेंजर ने उन्हें निराश किया।

राम चरण के साथ कियारा की जोड़ी

एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म बड़े बजट में बनी है। मेकर्स ने इसे बनाने में 450 करोड़ रुपये लगाए हैं। गेम चेंजर फिल्म के साथ राम चरण ने करीब 3 साल बाद पर्दे पर वापसी की है। इसमें राम चरण का डबल रोल है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार एक साथ पर्दे पर दिख रही है।

फिल्म को लोगों के मिल रहे ऐसे रिव्यूज

फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना-अपना रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिलता फिलहाल दिख रहा है। एक्स (ट्विटर) पर एक यूजर ने गेम चेंजर का रिव्यू करते हुए लिखा, "पहला पार्ट- अच्छा, दूसरा पार्ट- बहुत अच्छा। कुल मिलाकर शंकर सर शानदार, गाने, BGM, शानदार दृश्य... मेगा पावरस्टार राम चरण एक्टिंग खासकर अपन्ना के रूप में शानदार। ब्लॉकबस्टर के लिए पूरी टीम को बधाई।"

Advertisement

दूसरे यूजर ने कहा, "गेमचेंजर एक्शन, इमोशन और कहानी का एक रोमांचक मिश्रण है, जिसमें राम चरण ने अपनी बेस्ट एक्टिंग की है। एंटरटेनिंग स्टोरी, बेहतरीन एक्शन और भावनात्मक गहराई ने इस फिल्म जरूर देखने लायक बनाती है।"

वहीं, राम चरण की यह फिल्म कई लोगों को पसंद नही आ रहा है। कुछ लोग तो इसे अभी से साल 2025 की सबसे खराब फिल्म बताने लगे हैं।

Advertisement

राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा 'गेम चेंजर' में जे एस सूर्या, प्रकाश राज, सुनील, मेका श्रीकांत, जयराम और अंजलि ने अहम भूमिका में है। ये फिल्म ऐसे समय पर आई है जब बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का तूफान अबतक पूरी तरह से थमा नहीं है। ऐसे में क्या गेम चेंजर पुष्पा की दादागिरी का खत्म कर पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें: बोल्ड रोल करना तृप्ति डिमरी को पड़ा भारी, मेकर्स ने दिखाया Aashiqui 3 से बाहर का रास्ता? बोले- हीरोइन मासूम ही…
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 11:05 IST