अपडेटेड 28 March 2024 at 19:53 IST

Ram Charan के बर्थडे पर गलती से रिवील हुआ बेटी का चेहरा, घबरा गईं पत्नी उपासना, साड़ी पकड़ी और…

Ram Charan Daughter: राम चरण और उपासना ने तिरुपति के दर्शन कर एक्टर का बर्थडे मनाया। वे अपनी बेटी क्लिन कारा को भी साथ ले गए थे।

Follow : Google News Icon  
Ram Charan and Upasana
राम चरण और उपासना | Image: instagram

Ram Charan Daughter: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने 27 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। वह इस मौके पर अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला कामिनेनी (Upasana Konidela Kamineni) के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर गए थे। इस दौरान, उनकी बेटी क्लिन कारा कोनिडेला (Klin Kaara Konidela) का चेहरा भी रिवील हो गया था।

राम चरण और उपासना कामिनेनी ने तिरुपति के दर्शन कर एक्टर का बर्थडे मनाया। वे अपनी बेटी क्लिन कारा को भी भगवान का आशीर्वाद दिलाने के लिए साथ लेकर गए थे। अब उनके दौरे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

राम चरण की बेटी क्लिन कारा का चेहरा हुआ रिवील

तिरुपति से राम चरण और उपासना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी नन्ही परी की झलक देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह जब RRR स्टार अपनी पत्नी और बेटी को लेकर भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गए थे तो उन्हें देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ जमा हो गई। हेवी सिक्योरिटी के बीच कपल ने मंदिर में दर्शन किए। 

राम चरण ने इस दौरान हाथ जोड़कर पैपराजी को बर्थडे विश करने के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने ट्रेडिशनल वेष्टि पहनी हुई थी। वहीं उनकी पत्नी उपासना पिंक कलर की साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वह अपनी बेटी को अपनी गोद में लेकर चल रही थीं। उन्होंने क्लिन कारा का चेहरा अपनी साड़ी के पल्लू से छुपाया हुआ था। फिर भी फैंस को बेबी की हल्की सी झलक दिख ही गई। 

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Prasanth Gowd (@prasanth_gowd98)

बेटी का चेहरा दिखने पर परेशान हुईं उपासना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें क्लिन कारा का क्यूट चेहरा देखने को मिल रहा है। वीडियो में कपल मंदिर परिसर में अंदर चल रहा होता है। क्लिन अपनी मां की गोद में होती है और भीड़ को देख रही होती है। थोड़ी देर बाद उपासना को अहसास होता है कि उनकी बेटी के चेहरे से साड़ी हट गई है। वह हड़बड़ाहट में तुरंत उसका चेहरा छुपा लेती हैं। इस दौरान, वह थोड़ा परेशान भी नजर आईं। जाहिर है कि कपल का अपनी बेटी का चेहरा रिवील करने का कोई इरादा नहीं था। गलती से क्लिन की झलक दिख गई जो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। 

ये भी पढ़ेंः Aditi Rao Hydari ने सचमुच ले लिए सिद्धार्थ संग सात फेरे? कपल की शादी पर हुआ बड़ा खुलासा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 March 2024 at 08:45 IST