अपडेटेड 18 November 2024 at 11:45 IST
मैं झुकेगा नहीं कहने वाले 'पुष्पा' को बिहारियों ने झुका दिया, अल्लू अर्जुन का ये VIDEO जीत रहा दिल
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पटना में कहते हैं कि पुष्पा कभी झुकेगा नहीं लेकिन पहली बार आपके प्यार ने झुका दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Allu Arjun : इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर पटना में ग्रैंड तरीके से लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से पहले यहां बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी थी। अल्लू अर्जुन की एक झलक के लिए फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों का इंतजार और उनकी चीख-पुकार इस बात की गवाही दे रही थी कि ट्रेलर को पटना में लॉन्च करने का फैसला काफी सही था। वहीं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी अपने चाहनेवालों को निराश नहीं किया और वहां पहुंचकर सभी के प्यार के लिए आभार जताया।
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अल्लू अर्जुन के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पहुंची थीं। उनकी मौजूदगी में रविवार, 17 नवंबर को ट्रेलर लॉन्च किया गया। 2 मिनट 48 सेकेंड के इस ट्रेलर में अल्लू अर्जुन दमदार किरदार में दिखाई दिए।
‘पुष्पा 2: द रूल’ का धांसू ट्रेलर लॉन्च
‘पुष्पा 2: द रूल’ के ट्रेलर की शुरुआत बैकग्राउंड म्यूजिक और एक आवाज के साथ हुई, जो अल्लू अर्जुन के निभाए किरदार पुष्पा की बात करता है। इसमें कहा जाता है कि कौन है ये आदमी, जिसे ना पैसे की परवाह है और ना ही पावर का खौफ। जरूर इसे कोई गहरी चोट लगी है। इसके बाद ट्रेलर में कई रोमांच से भरे पल दिखाए जाते हैं, जिनमें अधिकतर एक्शन सीन को दिखाया गया है।
वहीं फिल्म के ट्रेलर में रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्ली की भी झलक दिखाई दी। इसके अलावा ट्रेलर में मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल की एंट्री भी जोरदार दिखाई गई है, जो काफी दमदार रोल में नजर आए।
Advertisement
‘पुष्पा कभी झुकेगा नहीं लेकिन आज…’
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अल्लू अर्जुन ने पटना में जुटे अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'नमस्ते। बिहार की पावन धरती को मेरा शत-शत प्रणाम। पहली बार बिहार आया हूं। आपके प्यार और आपके स्वागत के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। पुष्पा कभी झुकेगा नहीं। लेकिन आज पहली बार आपके प्यार के लिए झुकेगा। थैंक्यू पटना।'
कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’
अपकमिंग तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है। वहीं, नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले फिल्म का निर्माण किया है।
Advertisement
फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंदारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 11:25 IST