अपडेटेड 20 April 2024 at 12:50 IST

Pushpa 2: रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस, 1000 करोड़ के माइलस्टोन से रचा इतिहास!

Pushpa 2 Pre-Box Office Business: इस साल 15 अगस्त को थिएटर फिर हिल जाएगा जब अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा: द रूल’ के साथ धमाका मचाने आएंगे।

Follow : Google News Icon  
Pushpa 2 Allu Arjun
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 | Image: Instagram, X

Pushpa 2 Pre-Box Office Business: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पहले से ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े कलाकार थे। फिर 2021 में आई उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पुष्पा’ जिसने उन्हें ना केवल पूरे भारत में, बल्कि दुनियाभर में एक मशहूर स्टार बना दिया। पुष्पराज का स्वैग हो या श्रीवल्ली की मासूमियत… सुकुमार की फिल्म ने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि अब इसके सीक्वल ने भी रिलीज से पहले एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है।

इस साल 15 अगस्त को थिएटर फिर हिल जाएगा जब अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा: द रूल’ के साथ धमाका मचाने आएंगे। ऐलान के समय से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले टीजर सामने आया था जिसने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी मेकर्स को शुभ संकेत देखने को मिल रहा है।

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही रचा इतिहास!

‘पुष्पा 2’ में एक बार फिर दर्शकों को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। जबकि इनकी प्रेम कहानी में विलन बनेंगे फहाद फासिल (Fahadh Faasil)। सामने आ रही ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा’ के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर आने से पहले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। कैसे, आइए जानते हैं।

ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ अब 1000 करोड़ का प्री-रिलीज बॉक्स ऑफिस बिजनेस करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है और इसी के साथ उसने इतिहास रच दिया है। ये उपलब्धि तो ‘KGF चैप्टर 2’ और ‘RRR’ भी हासिल नहीं कर पाई थी। 

Advertisement

‘पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले कैसे कमा लिए 1000 करोड़ रुपये?

हिंदी डब भाषा के लिए थिएटर राइट्स कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये के हैं। वहीं, साउथ के मार्केट में थिएटर राइट्स की कीमत 270 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बात करें वर्ल्डवाइड की तो इसकी कीमत 100 करोड़ या उससे अधिक होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि अभी से थिएटर राइट्स का बिजनेस 550 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है। 

OTT प्लेटफॉर्म भी मेकर्स के साथ डील करने के लिए मोटी रकम चुकाने को तैयार हैं। नेटफ्लिक्स ने कथित तौर पर ‘पुष्पा 2’ के स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए 275 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। इसके अलावा, ऑडियो और सैटेलाइट अधिकारों सहित फिल्म का बिजनेस 450 करोड़ रुपये और बढ़ गया है। कुल मिलाके, रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2’ के नंबर 1000 करोड़ रुपये को आराम से पार कर गए हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Arti Singh: हल्दी के साथ प्री-वेडिंग शुरू, ब्राइडल शावर में मिनी ड्रेस में पहुंचीं गोविंदा की भांजी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 April 2024 at 12:45 IST