अपडेटेड 23 April 2024 at 22:44 IST
Pushpa 2 के नए पोस्टर के साथ मेकर्स का नया धमाका, फिल्म के पहले गाने का इस दिन रिलीज होगा प्रोमो
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म का टीजर रिलीज करने के बाद अब मेकर्स नया धमाका करने वाले हैं। फैंस को बहुत ही जल्दी बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pushpa 2 The Rule New Update: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना स्टारार फिल्म पुष्पा 2: द रूल इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। इसके बाद से ही फैंस को फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। सामने आए टीजर में अल्लू का लुक फैंस के बीच जबरदस्त वायरल हो गया है। तभी से फैंस की बेचैनी बढ़ गई है। इसी बीच अब पुष्पा 2 को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने मूवी का हाल ही में पोस्टर रिलीज कर फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह भरने के बाद अब उन्हें एक और बड़ा सरप्राइज देने के तैयारी में हैं। दरअसल, अब मेकर्स एक नए पोस्टर के साथ फिल्म के पहले गाने 'पुष्पा पुष्पा' के प्रोमो को रिलीज करने जा रहे हैं।
कब रिलीज होगा पुष्पा 2 के पहले गाने का प्रोमो?
पुष्पा 2 के मेकर्स किसी भी तरह से इस पैन इंडिया फिल्म को दर्शकों के साथ जोड़े रखना चाहते हैं। यही वजह है कि एक के बाद एक फिल्म से जुड़ी चीजें रिवील करते रहते हैं। पुष्पा 2 के धमाकेदार टीजर का खुमार अभी तक फैंस के सिर से उतरा भी नहीं था कि इससे पहले ही निर्देशक सुकुमार ने फिल्म के पहले गाने को रिलीज करने की तैयारी में जुट गए हैं और साथ ही फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग के लिरिक्स का प्रिव्यू की अनाउंसमेंट कर दी। बता दें कि पुष्पा 2 के पहले गाने पुष्पा पुष्पा का लिरिक्स प्रोमो कल रिलीज किया जाएगा।
इस दिन रिलीज होगा पुष्पा 2 का पहला गाना
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोमो के साथ ही गाने के रिलीज डेट को भी रिवील कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 का पहला गाना मई के पहले हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है। 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 23 April 2024 at 22:44 IST