अपडेटेड 5 January 2025 at 06:55 IST
Pushpa 2 Day 31: बस एक दिन और... फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म रच देगी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Pushpa 2 Day 31 Box Office Collection: पांचवे वीकेंड में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के बॉक्स ऑफिस नंबर में बढ़त देखी जा रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pushpa 2 Day 31 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सारे रिकॉर्ड तहस नहस कर दिए हैं। 31वें दिन भी इसकी कमाई की रफ्तार में कोई लगाम लगी नहीं दिख रही। ये पुष्पाराज और श्रीवल्ली की केमिस्ट्री का जादू ही है कि फिल्म एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के जरिए भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई माइलस्टोन सेट कर दिए हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अबतक इसका कुल कलेक्शन 1199 करोड़ रुपये हो चुका है और जल्द ही एक नया रिकॉर्ड बनाने की कगार पर है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 31वें दिन किया कमाल
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पहले ही एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ते हुए भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। अब ये एक और रिकॉर्ड बनाने वाली है। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के हिसाब से, ‘पुष्पा 2’ ने 31वें दिन करीब 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसने तेलुगू में 1 करोड़ रुपये, हिंदी में 4.35 करोड़ रुपये, तमिल में 14 लाख रुपये और कन्नड़ में 1 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
अब फिल्म ‘पुष्पा 2’ का 31 दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) देखें तो ये करीब 1199 करोड़ रुपये हो गया है। इसने तेलुगू में 333.51 करोड़ रुपये, हिंदी में 785.65 करोड़, तमिल में 57.98 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.71 करोड़ रुपये और मलयालम में 14.15 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Advertisement
पांचवे वीकेंड में फहाद फासिल की फिल्म के बॉक्स ऑफिस नंबर में बढ़त देखी जा रही है। शनिवार को इसके कलेक्शन में हल्की फुल्की ग्रोथ देखी गई, आज रविवार है तो आज इसके नंबर और बढ़ने की उम्मीद है।
‘पुष्पा 2’ बनेगी 1200 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म
बस एक दिन और, फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन जाएगी। अगर फिल्म ने ये कर दिखाया तो ये एक बड़ा माइलस्टोन रच देगी जिसे पार करने में बड़ी से बड़ी फिल्मों के भी पसीने छूट जाएंगे। अगर बात करें हिंदी कलेक्शन की तो यहां भी इस तेलुगू फिल्म ने इतिहास रच दिया। ये पहले ही 700 करोड़ का क्लब शुरू कर चुकी है और जल्द 800 करोड़ क्लब में भी जा सकती है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 January 2025 at 06:55 IST