अपडेटेड 17 December 2024 at 06:57 IST

Pushpa 2: क्या RRR, क्या बाहुबली 2... 12वें दिन भी चला पुष्पाराज का जादू, हिंदी में ऐसे रचा इतिहास

Pushpa 2 Day 12 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे सोमवार भी धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।

Follow : Google News Icon  
Pushpa 2 has outperformed RRR and Baahubali 2 Hindi
‘पुष्पा 2’ ने 'बाहुबली 2' और RRR को दी पटखनी | Image: IMDb

Pushpa 2 Day 12 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जल्द भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 950 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली है। हिंदी में भी फिल्म ने 570 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ने 12वें दिन भी धमाकेदार बॉक्स ऑफिस नंबर पा लिए हैं। इसी के साथ, ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में सबसे बड़ा सेकंड मंडे हासिल किया है। 

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने दूसरे मंडे कितने कमाए?

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन यानि दूसरे सोमवार को करीब 27.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसने तेलुगू में 5.45 करोड़ रुपये, हिंदी में 21 करोड़ रुपये, तमिल में 1 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 15 लाख रुपये और मलयालम में 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। 

इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) करीब 929.85 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें तेलुगू में 287.05 करोड़ रुपये, हिंदी में 573.1 करोड़, तमिल में 49.4 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 6.7 करोड़ रुपये और मलयालम में 13.6 करोड़ रुपये शामिल है। 

Advertisement

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी कलेक्शन में ‘बाहुबली 2’ को दी पटखनी

प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बीट करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। ‘पुष्पा 2’ भी अभी तक उसकी बराबरी नहीं कर पाई है लेकिन बात करें हिंदी कलेक्शन की तो पुष्पाराज का जादू चल गया है। 12वें दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी में करीब 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि एसएस राजामौली की फिल्म ने केवल 15.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

हालांकि, बाकी भाषाओं और कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘बाहुबली 2’ अभी भी ‘पुष्पा 2’ से आगे है। 12वें दिन ‘बाहुबली 2’ ने 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि ‘पुष्पा 2’ ने डे 12 पर 27.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

Advertisement

ये भी पढेंः अल्लू अर्जुन ने आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी, बताया भगदड़ में घायल बच्चे से मिलने क्यों नहीं गए अस्पताल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 December 2024 at 06:57 IST