अपडेटेड 7 December 2024 at 10:09 IST

100-200 नहीं, 300 करोड़ भी नहीं... Pushpa 2 ने 2 दिन में दुनियाभर में छापे इतने नोट, बना रिकॉर्ड

Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ना केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में कमाल कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ | Image: X

Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ना केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में कमाल कर दिया है। पहले दिन ही सुकुमार की फिल्म ने सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। दूसरे दिन इसने अपने पहले पार्ट के हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन को बीट कर दिया है।

‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन दुनियाभर में करीब 294 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इतना बड़ा आंकड़ा हासिल करते हुए रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म ने इतिहास रच दिया है। दूसरे दिन भी ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस मीटर तोड़ रही है। 

‘पुष्पा 2’ ने दो दिनों में दुनियाभर में कितने कमाए?

Sacnilk ने ‘पुष्पा 2’ के दो दिनों के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं जिनकी माने तो, फिल्म अब तक दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का धुआंधार कलेक्शन कर चुकी है। भारत में इसने दो दिनों में करीब 265 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इसने 115 से 135 करोड़ रुपये के बीच कमाए हैं। 

हिंदी में ‘पुष्पा 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने केवल दो दिनों में हिंदी में करीब 125 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। दूसरे दिन भी पुष्पराज और श्रीवल्ली की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस मीटर तोड़ डाला और करीब 90.1 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। इनमें तेलुगू में 27.1 करोड़ रुपये, हिंदी में 55 करोड़, तमिल में 5.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 60 लाख रुपये और मलयालम में 1.9 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया है। 

Advertisement

‘पुष्पा 2’ का दो दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 265 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें तेलुगू में 118.05 करोड़ रुपये, हिंदी में 125.3 करोड़, तमिल में 13.2 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1.6 करोड़ रुपये और मलयालम में 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन शामिल है। 

ये भी पढे़ंः Pushpa 2 Day 2: केवल दो दिन में अल्लू अर्जुन ने किया ऐसा कारनामा, मुंह ताकते रह गए सभी बड़े स्टार्स

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 December 2024 at 10:09 IST