अपडेटेड 19 January 2024 at 18:02 IST

Prabhas की Salaar OTT Release के लिए तैयार, इस डेट से कर सकेंगे बिंज वॉच

Salaar OTT Release Date: प्रभास की फिल्म 'सालार' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इसकी रिलीज डेट क्या होगी।

Follow : Google News Icon  
Salaar
फिल्म 'सालार' | Image: Salaar Saga/X

Salaar OTT Release Date: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई। ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर इतनी खरी उतरी की फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तक तोड़ डाले। दुनियाभर में अपना डंका बजाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

जी हां, जिन लोगों ने अब तक इस फिल्म को थिएटर्स पर जाकर नहीं देखा है उनके लिए खुशखबरी आ चुकी है। ये फिल्म अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसकी घोषणा खुद नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी है।

इस डेट को होगी रिलीज

बड़े बजट वाली प्रभास की फिल्म 'सालार' को नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स की पोस्ट के मुताबिक 'सालार' कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में रिलीज की जाएगी। हालांकि अभी हिंदी भाषी लोगों को इस फिल्म के हिंदी वर्जन में रिलीज होने का इंतजार करना होगा।

बॉक्स ऑफिस पर मचा चुकी है धमाल

बहरहाल, प्रभास के फैंस इस बात से ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं कि उनके सुपरस्टार की फिल्म 'सालार' को अब वह घर बैठे ओटीटी पर बिंज वॉच कर सकेंगे। वहीं, 'सालार' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा का धाकड़ बिजनेस कर चुकी है। वहीं, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के पार का बिजनेस किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : 'रामायण' के राम, सीता और लक्ष्मण ला रहे हैं ये खास तोहफा, अरुण गोविल की पोस्ट से हुआ खुलासा

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 January 2024 at 13:29 IST