अपडेटेड 24 December 2023 at 19:57 IST
Prabhas की फिल्म 'Salaar' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, दो दिन में कमाए करीब 300 करोड़
साउथ एक्टर Prabhas की फिल्म Salaar ने बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए महज दो दिनों में करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Salaar Box Office Collection In Two Days: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाले साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1-सीजफायर' रिलीज के पहले ही दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सालार को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। जिसका सबूत फिल्म ने महज दो दिनों में करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई कर दे दिया है। इस बात की जानकारी फिल्म निर्माताओं ने दी है।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- प्रभास की सालार को दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस
- बॉक्स ऑफिस पर सालार कर रही छप्परफाड़ कमाई
- महज दो दिनों में सालार ने की करीब 300 करोड़ रुपए की कमाई
फिल्म मेकर्स ने जारी किए कमाई के ताजा आंकड़े
‘होम्बले फिल्म्स’ की तरफ से बनी इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील हैं। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी भूमिका निभाई है। निर्माताओं ने 'सलार' के आधिकारिक 'एक्स' पेज पर कमाई के आंकड़े साझा किए।
महज दो दिनों में की इतने करोड़ की कमाई
फिल्ममेकर्स ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि '' दुनियाभर में टिकट खिड़की पर दबदबा कायम करते हुए 'सालार' ने दो दिनों में 295.7 करोड़ रुपये की कमाई की।'' होम्बले फिल्म्स के मुताबिक 'सालार' ने पहले दिन दुनिया भर में 178.7 करोड़ रुपये की कमाई की जो वर्ष 2023 में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी शुरुआत है।
Advertisement
दो दोस्तों के इर्द-गिर्द है Salaar की कहानी
Salaar की कहानी दो दोस्तों देवा और वर्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी भूमिका क्रमश: प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने निभाई है, जो अंत में कट्टर प्रतिद्वंद्वी बन जाते हैं। यह फिल्म शुक्रवार को तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
सालार ने तोड़े इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
प्रभास की इस फिल्म के शुरुआती दिन का आंकड़ा शाहरुख खान की 2023 की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'पठान' और 'जवान' से को पार कर गया। ‘पठान’ और ‘जवान’ ने पहले दिन में दुनियाभर में क्रमशः 106 करोड़ रुपये और 129.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'एनिमल' ने पहले दिन 116 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Advertisement
यह भी पढ़ें… Vastu Tips: घर में इन पौधों का सूखना होता है अशुभ, भंग होती है सुख-शांति; छा जाती है कंगाली
‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ में श्रुति हसन, ईश्वरी राव, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी भी हैं। फिल्म के सीक्वल का नाम 'सलार: पार्ट 2 - शौर्यांग पर्वम' है।
इनपुट- पीटीआई
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 December 2023 at 19:57 IST