अपडेटेड 4 July 2024 at 20:45 IST
आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM बनने के बाद भी फिल्में करेंगे पवन कल्याण, पूरे करेंगे ये 3 प्रोजेक्ट
हाल ही में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण ने कहा कि वह फिल्मों में काम करना जारी रखेंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pawan Kalyan: हाल ही में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण ने कहा कि वह फिल्मों में काम करना जारी रखेंगे। कल्याण ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का पद भी संभाल लिया है, जिससे उनके फैंस को यह डर सता रहा है कि कहीं वह अब पर्दे से गायब होकर अपना सारा समय राजनीति को न दे दें।
लेकिन पवन कल्याण ने आखिरकार फिल्मों को लेकर अपने रुख पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेता ने अपने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा है कि वह फिल्में करते रहेंगे। ट्रैक टॉलीवुड के अनुसार, अभिनेता ने कहा कि वह अगले तीन महीनों में फिल्में करना शुरू कर देंगे। वह पहले उन तीन फिल्मों का काम पूरा करेंगे जिन्हें बीच में ही रोक दिया गया था।
इन फिल्मों में ‘हरि हर वीरा मल्लू’, ‘ओजी’ और ‘उस्ताद भगत सिंह’ शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेता पहले इन फिल्मों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
निर्माता ए.एम. रत्नम ने भी हाल ही में कहा है कि वह ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को इस दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज करने की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म में बॉबी देओल भी हैं। 2019 में घोषित की गई इस फिल्म को कोविड-19 महामारी के कारण कई बार प्रोडक्शन में देरी का सामना करना पड़ा।
Advertisement
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निर्देशक कृष जगरलामुदी ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है और अब वे ए.एम. रत्नम के बेटे ज्योति कृष्णा के सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि ‘ओजी’ को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है। ‘उस्ताद भगत सिंह’ भी अगले साल रिलीज हो सकती है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 4 July 2024 at 20:45 IST