अपडेटेड 19 January 2024 at 11:12 IST
जय श्रीराम, भारी मन से लिख रही हूं...Annapoorani को लेकर मचे विवाद पर नयनतारा ने मांगी माफी
Nayanthara apologizes on Annapoorani Controversy: फिल्म 'अन्नपूर्णानी' को लेकर मचे विवाद के बीच अब फिल्म की एक्ट्रेस नयनतारा ने माफी मांगी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Annapoorani Controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णानी' रिलीज के बाद से विवादों के घेरे में है। फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इतना ही नहीं इस फिल्म में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ भी बताया गया था। जिसके बाद फिल्म पर 'हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाते हुए फिल्म और कास्ट पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इन सबके बीच अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर माफी मांगी है।
दरअसल, इस फिल्म को पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसके बाद इसे 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया गया। बस जैसे ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो बवाल मच गया। फिल्म में दिखाए गए कई दृश्यों और डायलॉग्स पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाया गया। जिसके बाद खुद नयनतारा को भी विरोध का सामना करना पड़ा
नोट लिखकर मांगी माफी
फिल्म 'अन्नपूर्णानी' को लेकर मचे बवाल के बीच एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट लिखकर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'जय श्रीराम, 'मैं ये नोट बेहद भारी मन से लिख रही हूं। मेरी फिल्म 'अन्नपूर्णानी' ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है। हम इस फिल्म के जरिए समाज को एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे, लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए। मैं खुद भी एक ऐसी इंसान हूं जो भगवान में विश्वास करती है। मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं।'
Advertisement
ओटीटी से हटी 'अन्नपूर्णानी'
बहरहाल, फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विवाद को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की 'अन्नपूर्णानी' को ओटीटी से हटा दिया है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 January 2024 at 08:49 IST