अपडेटेड 16 September 2025 at 16:40 IST

जब पहली ही मुलाकात में पीएम मोदी ने दी नागार्जुन को इतनी बड़ी सीख, मुरीद हुए सुपरस्टार, बोले- हिंदुस्तान को आपकी जरूरत है

Nagarjuna Akkineni on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें बर्थडे से पहले साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने उनसे हुई अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया।

Follow : Google News Icon  
Nagarjuna on PM Modi
Nagarjuna on PM Modi | Image: X

Nagarjuna Akkineni on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें बर्थडे से पहले साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी ने उनसे हुई अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है। ये मुलाकात 2014 में गांधीनगर में हुई थी। नागार्जुन ने इस मीटिंग को प्रेरणा, दयालुता और जिंदगी के सबक से भरा पल बताया।

नागार्जुन ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी ‘मोदी स्टोरी’ शेयर की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खुलासा कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली मुलाकात में उनसे क्या कहा था।

जब पीएम मोदी से मिले नागार्जुन 

नागार्जुन वीडियो में कहते हैं- "मैं पीएम मोदी से पहली बार 2014 में गांधीनगर में मिला, मैंने इस मुलाकात को मेनिफेस्ट किया था। मुझे उनका काम काफी पसंद था, जो उन्होंने गुजरात के लिए किया। मैं उन्हें फॉलो करता था। फिर कॉल आया कि मैं उनसे मिल सकता हूं। जब मैं उनसे मिला, तो उन्होंने मुझसे कहा कि उनके कुछ जानने वाले मुझसे मैसूर में मिले थे। पीएम मोदी ने मुझे बताया कि कैसे उन्होंने मेरे बारे में उनसे काफी अच्छी बातें सुनी थीं। कैसे भारी सिक्योरिटी के बीच भी मैंने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं"। 

नागार्जुन ने आगे कहा- “जब पीएम मोदी ने मुझे ये बताया तो मैं हैरान रह गया। उन्होंने मुझसे कहा कि ये विनम्रता हमेशा बनाए रखो। उस मीटिंग से मैं यही लेकर गया”। साउथ सुपरस्टार ने आगे बताया कि कैसे खुद पीएम मोदी ने भी एक बार ‘मन की बात’ में उनके पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव को भारतीय सिनेमा का लीजेंड बताते हुए सराहा था। 

Advertisement

'पीएम मोदी ने देश के लिए काफी त्याग किए'

उन्होंने कहा कि वो बस यही चाहते हैं कि पीएम मोदी स्वस्थ रहें। उनके मुताबिक, “सर बस हम आपको चाहते हैं, फिर से। भारत को आपकी जरूरत है। हम उनकी निजी जिंदगी को देखें तो उन्होंने बहुत से त्याग किए हैं। अपने खुद के परिवार को त्यागा है। मुझे यकीन है कि उनकी खुद की बहुत सी निजी इच्छाएं रही होंगी, चीजें रही होंगी। उन्होंने भारत को एक महान देश बनाने के लिए इतने त्याग किए हैं”। 

ये भी पढ़ेंः Chalo Jeete Hai: पीएम मोदी के बर्थडे पर पूरे बिहार में दिखाई जाएगी ये फिल्म, जानिए क्या है कनेक्शन

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 September 2025 at 16:40 IST