अपडेटेड 3 October 2024 at 18:49 IST
नागा चैतन्य-सामंथा के तलाक पर मंत्री के बयान से मचा बवाल, भड़क उठे नागार्जुन, एक्ट्रेस ने भी...
Naga Chaitanya-Samantha Divorce: कांग्रेस मंत्री कोंडा सुरेखा के बयान पर अब नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु भड़क उठे हैं। दोनों ने मंत्री को लताड़ लगाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Naga Chaitanya-Samantha Divorce: कांग्रेस मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया कि नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक के पीछे भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव का हाथ है। अब इस बयान के बाद नागार्जुन, चैतन्य और सामंथा ने तेलंगाना की मंत्री को जमकर लताड़ लगाई है। वही, केटी रामाराव ने कोंडा सुरेखा को कानूनी नोटिस भेजते हुए उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है।
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने सबसे पहले अपने एक्स हैंडल के जरिए कोंडा सुरेखा के बयान की निंदा की और लिखा कि “अपने विरोधियों की आलोचना करने के लिए राजनीति से दूर रहने वाले फिल्म सितारों की जिंदगी का इस्तेमाल ना करें। प्लीज दूसरे लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें। एक जिम्मेदार पद पर मौजूद महिला होने के नाते, हमारे परिवार के खिलाफ आपकी टिप्पणियां और आरोप पूरी तरह से अप्रासंगिक और झूठे हैं। मैं आपसे अपना बयान वापस लेने की रिक्वेस्ट करता हूं”।
सामंथा का फूटा गुस्सा
इन दावों पर सामंथा का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट शेयर करते हुए लिखा कि तलाक उनका निजी मामला है और इसे राजनीति में किसी भी कीमत पर नहीं घसीटा जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि एक महिला कलाकार के लिए फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए बहुत हिम्मत और ताकत की जरूर होती है। एक्ट्रेस ने कोंडा सुरेखा से कहा कि उनके सफर को ऐसे बयान देकर कमतर ना करें।
फैमिली मैन 2 स्टार ने आगे लिखा कि एक राजनेता होने के नाते उनकी बातों की अहमियत होती है, ऐसे में तेलंगाना की मंत्री को दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि “तलाक आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण था, इसमें कोई राजनीतिक साजिश नहीं थी”।
Advertisement
नागा चैतन्य ने तलाक पर क्या कहा?
एक्टर नागा चैतन्य ने भी एक बयान जारी करते हुए इस पूरी कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने लिखा कि तलाक का फैसला सबसे ज्यादा बुरा और दर्दनाक होता है और वो और सामंथा अपनी मर्जी से अलग हुए हैं। उन्होंने लिखा कि अलग-अलग लाइफ गोल और आगे बढ़ने के कारण ये फैसला शांति में लिया गया था। उनके तलाक से जुड़ी गॉसिप निराधार और झूठी हैं।
उन्होंने अंत में मंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा कि उनके द्वारा किया गया दावा न केवल झूठा है, बल्कि बिल्कुल अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि "मीडिया की सुर्खियों के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना शर्मनाक है।”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 October 2024 at 08:15 IST