अपडेटेड 2 August 2025 at 09:55 IST
शूटिंग करने कोच्चि गए थे मशहूर मलयालम एक्टर, होटल के कमरे में शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने क्या कहा?
Kalabhavan Navas Death: मलयालम एक्टर और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास का शुक्रवार को निधन हो गया। वो कोच्चि के चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में मृत पाए गए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kalabhavan Navas Death: मलयालम एक्टर और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास का शुक्रवार को निधन हो गया। वो कोच्चि के चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में मृत पाए गए। 51 साल के एक्टर अपनी आगामी फिल्म 'प्रकम्बनम' की शूटिंग के लिए होटल में ठहरे हुए थे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सबसे पहले होटल के स्टाफ ने उन्हें इस हालत में देखा जिसके बाद एक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनकी जान नहीं बच सकी।
अधिकारियों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, कलाभवन नवास की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट माना जा रहा है। वो अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चे छोड़कर गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, कलाभवन नवास फिल्म के अन्य कास्ट और क्रू के साथ पिछले 25 दिनों से कोच्चि स्थित उस होटल में ठहरे हुए थे, जहां उनकी मौत हो गई।
शूटिंग के लिए जिस होटल में ठहरे, वहां मौत
सामने आई जानकारी की माने तो, जिस दिन फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और पूरी टीम को घर जाना था, उसी दिन कलाभवन नवास ने अपनी जान गंवा दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, फिल्म की टीम ने नवास को कई बार फोन किया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में जब होटल का एक कर्मचारी उनके कमरे में गया, तो वह फर्श पर पड़े मिले। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और नवास को जीवित अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
कौन थे कलाभवन नवास?
कलाभवन नवास ने मलयालम सिनेमा में एक मिमिक्री कलाकार, प्लेबैक सिंगर और एक्टर के रूप में कई प्रोजेक्ट्स के जरिए अपना हुनर दिखाया है। उनकी शुरुआत बतौर मिमिक्री कलाकार हुई थी। वो मिमिक्री मंडली कोचीन कलाभवन का भी हिस्सा थे। फिर 1995 में नवास ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और ‘चैतन्यम’ से शुरुआत की। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में ‘मिमिक्री एक्शन 500’, ‘हिटलर ब्रदर्स’, ‘मट्टुपेट्टी मचान’, ‘कोबरा’, ‘एबीसीडी: अमेरिकन-बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी’, ‘ड्राइविंग लाइसेंस’, ‘चंदामामा’, ‘अचयन्स’ और ‘वन मैन शो’ आदि शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार ‘डिटेक्टिव उज्ज्वलन’ (2025) में देखा गया था। उन्हें कॉमिक रोल के लिए जाना जाता था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 August 2025 at 09:55 IST