अपडेटेड 5 January 2024 at 13:23 IST
Merry Christmas का Nazar Teri Toofan सॉन्ग आउट, लिरिक्स ने जीता फैंस का दिल; आई कमेंट्स की बाढ़
Merry Christmas Song Nazar Teri Toofan Out: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' का नया गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज हो चुका है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Merry Christmas New Song Nazar Teri Toofan Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मैरी क्रिसमस' जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले ही ये फिल्म किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है। अब हाल ही में इस फिल्म का दूसरा गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज हो चुका है, जिसे कैटरीना और विजय दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- 'मैरी क्रिसमस' का नया गाना रिलीज
- 'नजर तेरी तूफान' सॉन्ग को मिल रहा फैंस का प्यार
- गाने में दिखी कैटरीना-विजय की कमाल की केमिस्ट्री
बात करें गाने की बात करें तो 'नजर तेरी तूफान' सॉन्ग को कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर किया है। गाने में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में ये जोड़ी कभी रोमांस करती नजर आ रही है तो कभी इनकी तकरार दर्शकों को लुभा रही है। वहीं, इस गाने के लिरिक्स वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं और इसे सिंगर पापोन ने अपनी आवाज दी है।
गाने को मिल रहा फैंस का प्यार
जैसा कि फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में फिल्म का गाना रिलीज हो और फैंस अपने रिएक्शन न दें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जी हां, इस गाने को फैंस को खूब प्यार मिल रहा है। जहां एक इंस्टा यूजर ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा, 'गहरे लिरिक्स।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत गाना।'
कैटरीना-विजय की केमिस्ट्री की तारीफ
इतना ही नहीं फैंस को गाने में कैटरीना और विजय के बीच की केमिस्ट्री भी खूब पसंद आ रही हैं। फैंस ने इस जोड़ी को लेकर लिखा, 'आप दोनों साथ में बहुत अमेजिंग लगते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कैट आप इस गाने में कमाल की लग रही हैं, मैं आपके चेहरे से अपनी आंख नहीं हटा पा रही हूं।'
Advertisement
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बहरहाल, श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और रमेश तौरानी, संजय राउत्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद समेत कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। वहीं, ये फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 January 2024 at 10:38 IST