अपडेटेड 7 September 2024 at 11:27 IST

सेक्स स्लेव बनाया, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड...एक्ट्रेस संग डायरेक्‍टर की हैवानियत रूह कंपा देगी

Sowmya: मलयालम एक्ट्रेस सौम्या ने अब लगभग 30 सालों के बाद अपने साथ हुई दरिंदगी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक तमिल डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।

Follow : Google News Icon  
old woman raped and murdered
एक्ट्रेस संग डायरेक्टर ने किया रेप | Image: Shutterstock

Sowmya: हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है। कई महिला कलाकारों ने सामने आकर अपने साथ सालों से हो रहे शारीरिक और यौन शोषण को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कई बड़े नामों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसी कड़ी में, सीनियर एक्ट्रेस सौम्या ने भी अपनी आपबीती सुनाई और खुलासा किया कि एक फिल्ममेकर ने उन्हें सालों तक “सेक्स स्लेव” बनाकर रखा था। 

मलयालम एक्ट्रेस सौम्या ने अब लगभग 30 सालों के बाद अपने साथ हुई दरिंदगी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक तमिल डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और बताया कि कैसे इससे वो अभी तक नहीं उबर पाई हैं।

मलयालम एक्ट्रेस सौम्या संग डायरेक्टर ने किया 'रेप'

सौम्या ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने साथ हुई हैवानियत को लेकर बात की है जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाएगी। उन्होंने कहा कि वो 18 साल की थीं, जब उस डायरेक्टर से पहली बार मिली थीं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे वो फिल्ममेकर उसे बेटी कहता था और फिर उसके साथ रेप भी करता था। इतना ही नहीं, सौम्या का आरोप है कि वो मनोरंजन के लिए एक्ट्रेस के प्राइवेट पार्ट में रॉड डालता था। 

सौम्या ने दावा किया कि डायरेक्टर ने उन्हें 'सेक्स स्लेव' बनाकर रखा था। उसने एक्ट्रेस पर बच्चा पैदा करने का भी दवाब बनाया था। एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि कैसे एक दिन घर पर जब उस डायरेक्टर की पत्नी नहीं थी तो उसने सौम्या को बेटी कहा और उसे किस करने लगा। सौम्या बुरी तरह कांप गई थी। उन्हें लगा कि उन्होंने ही कुछ गलत किया है और अब वो उस आदमी के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए मजबूर हैं।

Advertisement

एक साल तक करता रहा रेप

सौम्या ने इस घटना के बारे में अपने दोस्तों को भी बताने की कोशिश की थी लेकिन शर्म के मारे वो अपना मुंह नहीं खोल पाईं। एक्ट्रेस डांस रिहर्सल के लिए जाती रहीं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे डायरेक्टर ने उनकी बॉडी का फायदा उठाना शुरू कर दिया और एक साल तक उनका रेप करता रहा। 

सौम्या ने आगे चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दावा किया है कि उस डायरेक्टर की बेटी ने भी उस पर रेप का आरोप लगाया था जिसे उसने और उसकी पत्नी ने नकार दिया। अब एक्ट्रेस उस डायरेक्टर के नाम का खुलासा स्पेशल पुलिस फोर्स के सामने करेंगी। ये फोर्स हेमा कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद गठित की गई है जो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच कर रही है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः अंबानी परिवार के घर 'एंटीलिया चा राजा' का आगमन, नीता ने चखा प्रसाद, बहू राधिका तैयारियों में जुटीं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 September 2024 at 11:27 IST