अपडेटेड 29 December 2024 at 22:04 IST
Kerala: मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का निधन, होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
मलायलम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप शंकर यहां एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शंकर, कई धारावाहिकों और फिल्मों में निभाई गई विभिन्न भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

मलायलम सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप शंकर यहां एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। शंकर, कई धारावाहिकों और फिल्मों में निभाई गई विभिन्न भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। पुलिस ने बताया कि एक धारावाहिक की शूटिंग के लिए वह 19 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के एक होटल में ठहरे थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने दो दिन पहले आखिरी बार शंकर को उनके कमरे में देखा था। होटल के कर्मचारियों और धारावाहिक की टीम द्वारा बार-बार फोन किए जाने पर अभिनेता (50) ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई।
बंद कमरे में मिला एक्टर का शव
पुलिस ने बताया, ‘‘कमरा अंदर से बंद था। जब हमने दरवाजा तोड़ा तो वह बेसुध पड़े मिले।’’ पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि दो दिन पहले ही शंकर की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि शंकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि संभवत: गिरने के बाद सिर में चोट लगने के बाद आंतरिक रक्तस्त्राव होने से उनकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि अभिनेता कथित तौर पर यकृत से संबंधित समस्याओं से भी पीड़ित थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 December 2024 at 22:04 IST