अपडेटेड 29 January 2024 at 20:35 IST
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 में अब इतने दिन बाकी, मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज कर बढ़ाई फैंस की बेताबी
पुष्पा: द रूल बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टाररा फिल्म सिंघम अगेन के साथ टकराएगी। दोनों ही फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Allu Arjun Pushpa 2: अल्लूृ अर्जुन की पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। फिल्म के पहले पार्ट यानी पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाकर रख दिया था। आज भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिलता रहता है। फिल्म के डायलॉग से लेकर इसे गाने लोगों के जुबां पर चढ़ते रहते है। इसके साथ ही लोगों को बेसब्री से इंतजार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा: द रूल (Pushpa: The Rule) का भी है।
फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धमाल मचाने को तैयार है। मूवी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी कर पुष्पा को लेकर फैंस की बेताबी को और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही फिल्म का काउंटडाउन भी शुरू कर दिया गया।
मेकर्स ने जारी किया काउंटडाउन पोस्टर
मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पुष्पा 2 के लिए नया पोस्टर जारी किया है। ये एक काउंटडाउन पोस्टर है, जिसके जरिए बताया कि फिल्म की रिलीज में अब 200 दिन ही बाकी रह गए। पोस्टर पर लिखा है, "The Rule Begins in 200 Days।"
वहीं, इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "पुष्पा राज को अपना शासन शुरू करने के लिए 200 दिन। #PushpaTheRule 15 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होगी।"
Advertisement
'पुष्मा: द रुल' का डायरेक्शन सुकुमार कर रहे हैं। वहीं इसका प्रोडक्शन माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमशेट्टी मीडिया मिलकर कर रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे।
सिंघम 3 से होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा: द रूल के क्लैश की बात करें तो यह फिल्म रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर सिंघम अगेन के साथ टकराएगी। ये मूवी भी 15 अगस्त को ही रिलीज होगी, जिसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण समेत कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर इस क्लैश में पुष्पा का फीवर या फिर रोहित शेट्टी की भारी भरकम स्टारकास्ट में कौन भारी पड़ेगा, ये देखने वाली बात होगी। इन दोनों फिल्मों की टक्कर काफी दिलचस्प होगी।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 January 2024 at 20:24 IST