अपडेटेड 12 January 2024 at 13:26 IST

Guntur Kaaram X Review: महेश बाबू की फिल्म को फैंस ने बताया 'वन मैन शो', पढ़ें सोशल मीडिया रिव्यू

Guntur Kaaram X Review: महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' का सोशल मीडिया रिव्यू सामने आ चुका है।

Follow : Google News Icon  
Mahesh Babu in Guntur Kaaram
फिल्म 'गुंटूर करम' में एक्टर महेश बाबू | Image: IMDb

Guntur Kaaram X Review: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने दो साल बाद फिल्म 'गुंटूर कारम' के साथ फिल्मों में कमबैक किया है। एक्टर पिछले दो साल से फिल्मों से दूर थे। फिल्म 'गुंटूर कारम' शुक्रवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है। महेश बाबू की ये फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब इसका सोशल मीडिया रिव्यू भी सामने आ गया है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • महेश बाबू 'गुंटूर कारम' रिलीज
  • एक्स पर लोगों ने दिया रिव्यू
  • मूवी को मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स एक्स की बात करें तो यूजर्स को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इतना ही नहीं एक फैन ने तो इस फिल्म को 'वन मैन शो' भी कह दिया है। वहीं एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, 'सुपर्ब फिल्म, महेश बाबू फुल फ्लो में हैं..।'

इसके अलावा एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, 'महेश बाबू ने न्याय किया। उनकी ग्रेस+स्क्रीन प्रेजेंस+लोग+कॉमेडी हर किसी ने बढ़िया काम किया।' एक एक्स यूजर ने लिखा, 'महेश बाबू की एंट्री दर्शकों के लिए परफेक्ट मास मील थी।'

Advertisement

एक्स प्लेटफॉर्म पर फिल्म को लेकर ऑडियंस का रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव है। वहीं, फिल्म की कास्ट की बात करें तो 'गुंटूर कारम' में महेश बाबू के साथ-साथ श्रीलीला, रम्या कृष्णन मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू, प्रकाश राज और ब्रह्मानंदम भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

बहरहाल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन 50 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये आंकडे अर्ली ट्रेंड के मुताबिक है। ऐसे में कमाई का ये आंकडा बढ़ भी सकता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें : Merry Christmas Review: पति Vicky Kaushal ने देखी वाइफ Katrina Kaif की फिल्म, जमकर की तारीफ

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 13:26 IST