अपडेटेड 14 February 2024 at 11:47 IST

Mahesh Babu की बेटी सितारा हुई साइबर फ्रॉड का शिकार, आरोपी ने इंस्टा पर किया ये काम, जांच शुरू

Mahesh Babu Daughter: महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टामनेनी भी खुद को साइबर फ्रॉड से बचा नहीं पाईं।

Follow : Google News Icon  
Sitara
महेश बाबू की बेटी सितारा | Image: Namrata Shirodkar/Instagram

Mahesh Babu Daughter: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा घट्टामनेनी भी खुद को साइबर फ्रॉड से बचा नहीं पाईं। हाल ही में सितारा का इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट बनाया गया था जो ना केवल खुद को महेश बाबू की बेटी बता रहा था, बल्कि उसने इनवेस्ट करने के लिए लोगों को कुछ लिंक भी भेजे।

आजकल साइबर क्राइम के मामले बहुत आ रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। एक मामला महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर के घर से सामने आया है जो उनकी लाडली बेटी से जुड़ा हुआ है। 

महेश बाबू की बेटी सितारा हुई साइबर फ्रॉड का शिकार 

उस फ्रॉड इंसान ने सितारा घट्टामनेनी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश की। वह खुद को स्टारकिड बता रहा था और लोगों को एक लिंक भी भेज रहा था जिसे खोलते ही निवेश करने का ऑप्शन होता है। अब कितने लोगों ने निवेश किया है और कितने लोगों का पैसा डूबा है, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

साइबर क्राइम मामले में महेश बाबू का बयान

इस मामले को लेकर मधापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है और पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस बीच, पूर्व एक्ट्रेस और सितारा की मां नम्रता शिरोडकर ने भी अपने फैंस और फॉलोअर्स को इसकी जानकारी देते हुए एक नोट साझा किया है।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar)

नोट में लिखा था- “टीम GMB के साथ मिलकर मधापुर पुलिस ने एक साइबर क्राइम की घटना को लेकर चेतावनी जारी की है जिसमें इंस्टाग्राम पर कोई शख्स सितारा घट्टामनेनी बनने का ढोंग कर रहा था। एक यूजर खुद को सितारा घट्टामनेनी बताकर लोगों को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिंक भेज रहा था”। 

Advertisement

नोट में आगे लिखा है- “अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि कुछ भी संदिग्ध एक्टिविटी देखो तो तुरंत रिपोर्ट करो। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जिम्मेदार शख्स को पकड़ने की कोशिश की जा रही है”।

ये भी पढ़ेंः Singham Again: आ गया सिंघम का विलेन, ये मशहूर एक्टर निभाएगा नेगेटिव किरदार, पहला लुक कर देगा हैरान!
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 February 2024 at 11:33 IST