अपडेटेड 15 March 2024 at 12:53 IST

Samantha Ruth Prabhu: ‘3 करोड़ लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें’- आखिर क्यों एक्ट्रेस पर भड़के डॉक्टर?

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु को अब अपने पॉडकास्ट में लिवर डिटॉक्स के बारे में बात करना भारी पड़ गया है।

Follow : Google News Icon  
Samantha Ruth Prabhu
Samantha Ruth Prabhu | Image: X

Samantha Ruth Prabhu: मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल के ‘टेक 20: हेल्थ पॉडकास्ट सीरीज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अपने रीसेंट एपिसोड में उन्होंने हेल्थ एंड वेलनेस कोच अलकेश से लिवर डिटॉक्सिफिकेशन के मुद्दे पर बात की थी। अब उनका यही एपिसोड एक लिवर डॉक्टर के निशाने पर आ गया है जिसने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को जमकर लताड़ लगाई है।

दरअसल, एपिसोड में सामंथा और अलकेश इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि कैसे हेल्थी लिवर के लिए हमें अच्छी डाइट लेनी चाहिए। साथ ही, दोनों ने ये सुझाव भी दिया कि लिवर हेल्थ सुधारने के लिए Dandelion नाम की जड़ी बूटी का सेवन करना चाहिए। 

सामंथा रुथ प्रभु को डॉक्टर ने क्यों लगाई लताड़?

सामंथा रुथ प्रभु को अब अपने पॉडकास्ट में लिवर डिटॉक्स के बारे में बात करना भारी पड़ गया है। उनके ऊपर अपने 33.2 मिलियन यूजर्स को मिसलीड करने का आरोप लगाया गया है और ये आरोप लगाया है एक डॉक्टर ने… जिसका सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। सामंथा ने डेंडिलियन रूट्स से बनी चाय पीने की सलाह दी थी जो लिवर डॉक्टर को ठीक नहीं लगी। 

'द लिवर डॉक' नामक एक एक्स हैंडल ने एक पोस्ट के जरिए दावा किया कि कैसे यशोदा स्टार करोड़ों लोगों को ‘गुमराह’ कर रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि “पॉडकास्ट में एक अनपढ़ और रैंडम हेल्थ वेलनेस कोच और परफॉर्मेंस न्यूट्रिशनिस्ट को बुलाया गया है जिसे नहीं पता कि ह्यूमन बॉडी कैसे काम करती है। वह इंस्टा हैंडल पर बकवास कंटेंट डालते हैं जिसमें वह बताते हैं कि कैसे जड़ी-बूटियों से ऑटोइम्यून जैसी बीमारी को मैनेज किया जा सकता है”।

Advertisement

This is Samantha Ruth Prabhu, a film star, misleading and misinforming over 33 million followers on "detoxing the liver."

The podcast feature some random health illiterate "Wellness Coach & Performance Nutritionist" who has absolutely no clue how the human body works and has the… pic.twitter.com/oChSDhIbu2

— TheLiverDoc (@theliverdr) March 10, 2024

“साइंस से कोई लेना-देना नहीं है”

उन्होंने आगे एक्ट्रेस पर निशाना साधा और सवाल किया कि वह ऐसे लोगों को अपने पॉडकास्ट में कैसे बुला सकती हैं जिसे साइंस की नॉलेज नहीं है। उन्होंने लिखा- “ऐसा लग रहा है जैसे दो अनपढ़ लोग अपनी अज्ञानता आपस में साझा कर रहे हैं और उन्हें साइंस से कोई लेना-देना नहीं है”।

'द लिवर डॉक' ने लिखा कि “वेलनेस एक्सपर्ट कोई असली मेडिकल प्रोफेशनल नहीं लग रहा क्योंकि उसे लिवर के बारे में आईडिया भी नहीं है। डेंडिलियन ऐसी सब्जी है जिसे ज्यादातर लोग Weed मानते हैं। उसे कभी-कभी हरे सलाद के रूप में यूज किया जाता है। लगभग 100 ग्राम डेंडिलियन आपके डेली पोटेशियम जरूरतों का लगभग 10-15% देता है”। उन्होंने आगे रिसर्च का भी हवाला दिया और कहा कि डैंडेलियन के कई हेल्थ बेनेफिट हो सकते हैं लेकिन उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Advertisement

उन्होंने लिखा कि “कीटनाशकों के संपर्क में आने के कारण जंगली डेंडिलियन नहीं खाना चाहिए क्योंकि वह जहरीला होता है। केवल एक चीज जिसमें डेंडिलियन यूजफुल है तो वह है रूथ बी का गाना डेंडेलियंस”। 

ये भी पढ़ेंः Kartik Aaryan ने खरीदी लग्जरी कार, नई SUV की कीमत कर देगी हैरान

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 March 2024 at 09:58 IST