अपडेटेड 26 April 2024 at 16:47 IST
एक्टर Kiccha Sudeep ने बेंगलुरु से डाला वोट, बोले- मतदान एक आशा, वोट लेने के बाद राजनेता...
Kiccha Sudeep ने मतदान के बाद कहा कि हर टर्म के बाद वही परेशानियां वही समस्या, बल्कि समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, ये कम होनी चाहिए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kiccha Sudeep Casts his Vote: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। आज देशभर की 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। वोटिंग को लेकर देशवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, तमाम सितारे भी लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं।
आज दक्षिण राज्य कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। ऐसे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार वोट डालते और लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने बेंगलुरू में वोट डाला। वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "बहुत सारे मुद्दे हैं। छोटे-छोटे मुद्दे भी हैं। मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं।"
'समस्याएं बढ़ रही है, ये कम होनी चाहिए...'
उन्होंने कहा कि अब अनुरोध इस बारे में नहीं होना चाहिए कि लोग आएं और मतदान करें। अनुरोध इस बात का होना चाहिए कि पार्टियों के राजनेता वोट लेने के बाद क्या कर रहे हैं। किच्चा ने आगे यह भी कहा कि हर टर्म के बाद वही परेशानियां वही समस्या, बल्कि समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, ये कम होनी चाहिए।
यश ने भी डाला पत्नी संग वोट
दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कई और सितारे वोट डालते नजर आए। इसमें एक नाम केजीएफ स्टार यश का भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ वोट डाला। मतदान करने के बाद यश ने पत्नी संग अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपका वोट आपकी आवाज इसे सार्थक बनाएं।”
Advertisement
बाकी चरणों के लिए कब-कब वोटिंग?
बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हुआ है। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई, जबकि आज 26 अप्रैल को दूसरे फेज के लिए मतदान किया जा रहा है। इसके बाद तीसरा फेज 7 मई, चौथा फेज 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठां फेज 25 मई और सांतवें और आखिरी फेज के लिए वोटिंग एक जून को डाल जाएंगे। 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें: सिर और हाथ पर चोट के निशान... Thalapathy Vijay को हुआ क्या? तस्वीरें देख टेंशन में आए फैंस
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 April 2024 at 16:47 IST