अपडेटेड 15 December 2024 at 23:34 IST

Keerthy Suresh Wedding: 3 दिन में दो बार कीर्ति सुरेश ने रचाई शादी, व्हाइट वेडिंग की सामने आई PHOTOS

12 दिसंबर, 2024 को शादी के बंधन में बंधने के बाद कीर्ति सुरेश ने एक बार फिर से शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Keerthy Suresh Wedding
कीर्ति सुरेश की शादी की फोटोज | Image: instagram

Keerthy Suresh White Wedding Photos Viral: साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत एंटनी थाटिल (Antony Thatil) संग कर दी है। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर, 2024 को दक्षिण भारतीय पांरपरिक रीति रिवाज से परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड और बिजनेस मैन एंटनी थाटिल संग सात फेरे लिए। वहीं कीर्ति ने शादी के 3 दिन बार एक बार फिर से वेडिंग , जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग पहले दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से शादी की उसके बार अब एक्ट्रेस ने एक शानदार व्हाइट वेडिंग की जिसकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में कपल्स का हटके और खूबसूरत अंदाज नजर आ रहा है।

बेहद खूबसूरत है कीर्ति-एंटनी का व्हाइट वेडिंग लुक

इंटरनेट पर सामने आई कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल की व्हाइट वेडिंग की पहली झलक में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों का वेडिंग लुक बेहद आकर्षक है, जिसमें कीर्ति सुरेश ने सफेद रंग का एक सुंदर गाउन पहना हुआ है, वहीं उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाफ पोनी, डेवी मेकअप, मैचिंग लॉन्ग व्हाइट ट्रेल और मिनिमल ज्वैलरी पहना था, जबकि एंटनी ने एक क्लासिक व्हाइट सूट पहने नजर आ रहे हैं। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब सराही जा रही हैं।

कपल ने शानदार और हटके अंदाज में की एंट्री

एक्ट्रेस व्हाइट वेडिंग की फोटोज को फैंस के साथ शेयर करते हुए खास कैप्शन लिखा, 'नाइक के प्यार के लिए।' एक्ट्रेस की एंट्री बहुत ही शानदार और हटके थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि जहां खूबसूरत दुल्हन अपने पिता और वरिष्ठ मलयालम फिल्म निर्माता सुरेश कुमार के साथ वेडिंग स्टेज पर आती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर, दूल्हे राजा शानदार कार में एंट्री लेते हैं।

Advertisement

वेडिंग के बाद स्टेज पर ही कपल ने की किस

व्हाइट वेडिंग की पहली झलक में कपल को शादी के बाद किस करते भी देखा जा सकता है। साथ सही उनकी वेडिंग समारोह में उनका प्यारा पपी भी नजर आया जिसके साथ न्यूअली वेडिंग कपल ने पोज दिए। कीर्ति सुरेश ने भी अपनी पोस्ट में शादी के बाद के रिसेप्शन और समारोहों की तस्वीरें साझा की हैं।

यह भी पढ़ें… ठरकी कुत्ता गटक गया दारू... फिर नशे में जो हालत हुई उसे देखकर आप हंसकर हो जाएंगे लोटपोट, VIDEO

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 15 December 2024 at 23:33 IST