Published 14:55 IST, October 20th 2024
कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप की मां का निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस
कन्नड़ अभिनेता सुदीप की मां सरोजा का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल और परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। वह 80 वर्ष की थीं।
कन्नड़ अभिनेता सुदीप की मां सरोजा का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल और परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। वह 80 वर्ष की थीं।
परिवार के सदस्यों, मित्रों और शुभचिंतकों के अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से जे.पी नगर स्थित उनके आवास पर लाया गया और शाम को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म उद्योग की कई हस्तियां पहुंचीं।
उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, सुदीप के परिवार के करीबी कहने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र सहित अन्य ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शोक जताया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:55 IST, October 20th 2024