अपडेटेड 16 April 2024 at 15:06 IST

Dwarakish: नहीं रहे मशहूर कन्नड़ एक्टर द्वारकिश, 81 की उम्र में हार्ट अटैक के चलते हुई मौत

Kannada Actor Dwarakish Passes Away: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर द्वारकिश का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Dwarakish
द्वारकिश का निधन | Image: Dwarakish

Kannada Actor Dwarakish Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर द्वारकिश (Dwarakish) का निधन हो गया है। साउथ स्टार ने मंगलवार यानि 16 अप्रैल को 81 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों की माने तो, उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि द्वारकिश का असली नाम बंगल शामा राव द्वारकानाथ था। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में प्यार से द्वारकिश के नाम से बुलाया जाता था। उनके पारिवारिक सूत्रों ने उनके दुखद निधन की जानकारी दी है।

मशहूर कन्नड़ एक्टर और फिल्ममेकर द्वारकिश का निधन

द्वारकिश का जन्म 19 अगस्त 1942 को बेंगलुरु के इत्तिगेगुड़ु में हुआ था। उन्हें अपने करियर में ज्यादातर कॉमेडी रोल निभाने के लिए जाना जाता था। उन्होंने अपने बेमिसाल करियर में करीब 100 फिल्मों में एक्टिंग की थी जबकि 50 के करीब फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया था। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने लीजेंड्री हिंदी प्लेबैक सिंगर दिवंगत किशोर कुमार को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ‘आडु आता आडु’ गाने से अलग पहचान भी दिलाई थी। 

खबरों की माने तो, द्वारकिश लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह उम्र संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्गज कलाकार द्वारकिश का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके बेंगलुरु स्थित घर पर रखा गया है। बुधवार यानि 17 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

Advertisement

द्वारकिश के निधन से सदमे में फैंस

अपने दमदार रोल और कमाल की कॉमिक टाइमिंग के चलते द्वारकिश एक घरेलु नाम बन गए थे। ऐसे में उनके निधन की खबर से पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया पर भी इंडस्ट्री से उनके जानने वाले और लाखों फैंस लगातार पोस्ट कर अपने चहेते स्टार को याद कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

द्वारकिश के करियर की बात करें तो उन्होंने 1964 में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। पहली फिल्म से ही उन्हें फेम मिलने लगा था। फिर 1969 में फिल्म ‘मयूर मुत्थन्ना से’ के जरिए बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले डीपफेक का शिकार हुए आमिर खान! वायरल हुआ ऐसा वीडियो, करानी पड़ी FIR

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 14:59 IST