अपडेटेड 19 November 2024 at 16:44 IST

दिशा पाटनी तो Kanguva में केवल… प्रोड्यूसर की पत्नी ने किया ऐसा कमेंट, मचा बवाल तो करना पड़ा डिलीट

Disha Patani: सूर्या की फिल्म कंगुवा एक और विवाद में फंस गई है। फिल्म की प्रोड्यूसर की पत्नी ने दिशा पाटनी को लेकर कंट्रोवर्शियल कमेंट कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
File photo of Suriya and Disha Patani
दिशा पाटनी और सूर्या | Image: Instagram

Disha Patani: सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिव्यू तो ठीकठाक मिले थे लेकिन वो कई बार कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है। ताजा मामला दिशा पाटनी से जुड़ा है जो फिल्म में सूर्या को रोमांस करती नजर आई थीं।

दरअसल, फिल्म ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर की पत्नी ने दिशा को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। विवाद इतना बढ़ गया था कि उन्हें अपना ये पोस्ट डिलीट भी करना पड़ा।

दिशा पाटनी को लेकर ‘कंगुवा’ प्रोड्यूसर की पत्नी ने क्या कहा?

ये विवादित कमेंट ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर के ई ज्ञानवेल राजा की पत्नी नेहा ज्ञानवेल ने किया था। फिल्म में दिशा पाटनी का रोल काफी छोटा था जिसके बाद उनके फैंस काफी खफा नजर आए। बहुत से लोगों ने कंगुवा को लेकर शिकायतें भी की। इसी के जवाब में नेहा ने दिशा की कास्टिंग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसपर हंगामा मच गया है।

दिशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “क्योंकि फिल्म कंगुवा पूरी तरह एंजेला के किरदार के ऊपर नहीं हैं। एंजेला 2.5 घंटे की फिल्म में नहीं हो सकती। तो हां, वो केवल फिल्म में सुंदर दिखने के लिए थी। यह एक दिमाग और राय (निर्देशक) है जो करोड़ों दर्शकों के सामने पेश कर रहा है। हम आलोचना का स्वागत करते हैं, टारगेट प्रोपेगेंडा का नहीं।

Advertisement

अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है जिसपर लोग तरह-तरह के नेगेटिव रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस ने नेहा को इतनी बुरी घेरा कि उन्हें ये पोस्ट डिलीट करना पड़ गया।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही कंगुवा?

कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले 4 दिनों में अच्छा परफॉर्म किया था और भारत में 54.18 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। हालांकि, पांचवें दिन फिल्म ने 90 लाख रुपये की कमाई की। कंगुवा का टोटल कलेक्शन अब 55.08 करोड़ रुपये हो गया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'मैं टूट गया था...' लेफ्ट वोकल कॉर्ड पैरालिसिस के Shekhar Ravjiani रवजियानी ने खो दी थी आवाज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 November 2024 at 16:05 IST