अपडेटेड 27 June 2024 at 12:42 IST

Kalki 2898 AD Review: फर्स्ट हाफ कमाल तो क्लाइमैक्स मास्टरपीस! प्रभास की फिल्म देख क्या बोली पब्लिक?

Kalki 2898 AD Review: बाहुबली स्टार प्रभास के साथ इस नई दुनिया का हिस्सा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी हैं। फिल्म देखने के बाद क्या बोले लोग?

Follow : Google News Icon  
Kalki 2898 AD Review
'कल्कि 2898 एडी' का रिव्यू | Image: X

Kalki 2898 AD Review: प्रभास की एक और मैग्नम ओपस फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लगभग चार सालों से फिल्म पर काम चल रहा था। नाग अश्विन ने अपनी इस साइंस-फिक्शन फिल्म के जरिए दर्शकों को नई दुनिया में ले जाने का वादा किया था। क्या वह अपने इस मिशन पर कामयाब हो पाए, आइए देख लेते हैं कि दर्शकों का क्या मानना है।

बाहुबली स्टार प्रभास के साथ इस नई दुनिया का हिस्सा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी हैं। कई बार रिलीज डेट टलने के बाद आखिरकार ‘कल्कि 2898 एडी’ दर्शकों के सामने पेश है। अगर आप भी फिल्म देखने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले ये सोशल मीडिया रिव्यू पढ़ना ना भूलें।

‘कल्कि 2898 एडी’ को देख क्या बोले दर्शक?

‘कल्कि 2898 एडी’ आज यानि 27 जून 2024 को ही दुनियाभर के थिएटर में रिलीज हुई है। जैसे जैसे लोग फिल्म देख रहे हैं, सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू साझा कर रहे हैं। एक ने लिखा कि फिल्म का सेकंड हाफ मास्टरपीस है तो किसी ने लिखा कि अगर सीन्स छोटे होते तो फिल्म देखने में और मजा आता।

एक ने लिखा- ‘ये हमारे महाकाव्यों और भविष्यवाणी से प्रेरित सीन्स के दौरान शानदार है। क्या शुरुआत है और इंटरवल से ठीक पहले। बीच के कुछ सीन छोटे होते तो परफेक्ट हो जाता लेकिन फिर भी... अब तक वाकई अच्छा चल रहा है’। वहीं दूसरे ने लिखा- ‘आखिरी के 45 मिनट देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे’। 

Advertisement

लोगों ने फिल्म में प्रभास और बिग बी के परफॉर्मेंस को खासतौर पर सराहा है। एक ने लिखा- ‘प्रभास और नाग अश्विन ने ब्लॉकबस्टर दे दी है’। दूसरा फैन पोस्ट करता है- ‘लगभग 30 मिनट के महाभारत सीक्वेंस का एक एक फ्रेम दिव्य और जादुई होगा’।

मेकर्स की लाख मिन्नतों के बाद भी कुछ फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ स्पॉइलर दे दिए हैं। एक लीक वीडियो से पता चला है कि फिल्म में विजय देवरकोंडा का भी छोटा सा रोल है और वह अमिताभ बच्चन द्वारा निभाए गए अश्वत्थामा के किरदार से लड़ता है। अन्य लीक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे नाग अश्विन ने फिल्म को महान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरी मेहनत की है। यहां देखें लोगों के रिएक्शन-

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सोनाक्षी की शादी से नाखुश की खबरों के बीच शत्रुघ्न ने शेयर किया अनसीन वीडियो, दामाद जहीर संग की पूजा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 12:11 IST