अपडेटेड 29 September 2024 at 09:44 IST

Devara: Jr NTR को बड़ा झटका, आधा हो गया 'देवरा' का कलेक्शन; फिर भी 2 दिन में कमा डाले 200 करोड़

दूसरे दिन यानी शनिवार को देवरा औंधे मुंह गिर गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई आधी हो गई।

Follow : Google News Icon  
Devara Part1
Devara Part1 | Image: IMDb

Devara Day 2 Box Office Collection: जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' का लंबे समय से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हुआ। इस फिल्मी फ्राइडे यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई। देवरा में जूनियर एनटीआर और जान्हवी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है।

कमाई के मामले में फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से ये तय हो गया था कि देवरा इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। ओपनिंग डे पर तो फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा। हालांकि दूसरे दिन देवरा की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई।

दूसरे दिन यानी शनिवार (28 सितंबर) को देवरा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई आधी हो गई।

दो दिन में की इतनी कमाई

Sacnilk के मुताबिक जहां ओपनिंग डे पर यानी 27 सितंबर को भारत में जूनियर एनटीआर की इस फिल्म ने 82.5 करोड़ का कारोबार किया था। इसमें तेलुगु वर्जन में 73.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि हिंदी में 7.5 करोड़, कन्नड़ 0.35 करोड़, तमिल 1 करोड़ और मलयालम में 0.4 करोड़ का बिजनेस किया था।

Advertisement

वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ ही रह गया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन 40 करोड़ का कारोबार किया है। इस दौरान तेलुगु में 29.4 करोड़, हिंदी में 9 करोड़, कन्नड़ 0.35 करोड़, तमिल 1 करोड़ और मलयालम में 0.25 करोड़ की कमाई की। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन दो दिन में 100 करोड़ के पार हो गया। अबतक देवरा ने 122.5 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ पार

वहीं, वर्ल्डवाइड आंकड़ों को देखें तो देवरा की कमाई 2 दिन के अंदर ही 200 करोड़ के पार हो गई है। पहले दिन ही फिल्म ने दुनियाभर में 140 करोड़ की कमाई कर डाली थीं। दूसरे दिन की कमाई के बाद आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंच गया।

Advertisement

'फाइटर' को छोड़ा पीछे

भले ही दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई हो। फिर भी फिल्म ने दो दिन में अपनी कमाई से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। देवरा ने ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को सेकेंड डे कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया। 'फाइटर' ने दूसरे दिन 39.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फाइटर सेकेंड डे सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 8वें नंबर पर थी। अब देवरा ने इसकी जगह ले ली है। 

'देवरा' में जूनियर एनटीआर ने डबल रोल प्ले किया है। यह 6 सालों में एक्टर की पहली सोलो रिलीज है। वहीं फिल्म में जान्हवी कपूर अहम रोल में हैं। सैफ अली खान विलेन के किरदार में हैं। 

यह भी पढ़ें: Jr NTR का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, इस मामले में RRR से आगे निकली ‘देवरा’

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 September 2024 at 09:41 IST