अपडेटेड 19 January 2024 at 11:20 IST
Guntur Kaaram BO Day 7: सातवें दिन 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'गुंटूर कारम', तेजी से घट रहा कलेक्शन
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 7: महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' की कमाई का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर दिन-ब-दिन घटता जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read
Guntur Kaaram Box Office Collection Day 7: साउथ स्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म को लोगों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा था, हालांकि जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे फिल्म की कमाई का आंकड़ा घटता जा रहा है।
12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के साथ महेश बाबू ने पूरे दो साल बाद फिल्मी दुनिया में कमबैक किया था। ऐसे में फिल्म ने ओपनिंग डे पर तो धाकड़ कारोबार किया लेकिन अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। हालांकि इसके साथ रिलीज हुई फिल्म 'हनु मान' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है जिसकी वजह से 'गुंटूर कारम' की कमाई पर इसका असर साफ देखने को मिल रहा है।
महेश बाबू की फिल्म का सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अन्य दिनों की तुलना में काफी कम हुआ है। 'गुंटूर कारम' ने रिलीज के छठे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक 'गुंटूर कारम' ने सातवें दिन महज 4.65 करोड़ का कारोबार किया है।
- पहले दिन : 41.3 करोड़
- दूसरे दिन : 13.55 करोड़
- तीसरे दिन : 14.25 करोड़
- चौथे दिन : 14.50 करोड़
- पांचवें दिन : 11.50 करोड़
- छठे दिन : 7 करोड़
- सातवें दिन: 4.65 करोड़
- टोटल : 106.40 करोड़
ऐसे में सात दिनों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म 'गुंटूर कारम' अब तक 106.40 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। बहरहाल, ये इस फिल्म की चमक बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे फिकी पड़ती जा रही है।
Advertisement
ये भी पढ़ें : जय श्रीराम, भारी मन से लिख रही हूं...Annapoorani को लेकर मचे विवाद पर नयनतारा ने मांगी माफी
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 January 2024 at 09:20 IST