sb.scorecardresearch

Published 07:07 IST, September 9th 2024

GOAT Day 4: विजय स्टारर ने संडे किया बड़ा कारनामा, अपनी इस हिट फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

GOAT Box Office Collection Day 4: थलपति विजय ने हर बार की तरह इस बार भी अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
GOAT Box Office Collection
थलपति विजय की GOAT | Image: X

GOAT Box Office Collection Day 4: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (The Greatest Of All Time Box Office) बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पारी खेल रही है। केवल 3 तीन दिनों में फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है। और अब इसके चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है।

थलपति विजय ने हर बार की तरह इस बार भी अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके करोड़ो फैंस फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। 44 करोड़ रुपए के साथ धमाकेदार शुरुआत करने वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। 

थलपति विजय की GOAT ने डे 4 पर कितने कमाए?

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने अपने 4 दिवसीय विस्तारित शुरुआती वीकेंड को शानदार ढंग से खत्म किया है और लगभग 150 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इसने 44 करोड़ के शानदार स्कोर के साथ शुरुआत की और वर्किंग फ्राइडे को भी अच्छा प्रदर्शन किया। फिर, शनिवार को फिल्म ने कमाल की ग्रोथ दिखाई और संडे को भी अपना ये जलवा बरकरार रखा।

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित फिल्म 'द GOAT' को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिर भी उनके होम स्टेट तमिलनाडु में फिल्म को गजब का रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बात करें रविवार यानि चौथे दिन के कलेक्शन की तो GOAT ने 34.2 करोड़ रुपए की कमाई की है।

GOAT ने विजय की फिल्म ‘बीस्ट’ को पछाड़ा

इसने तमिल में 30 करोड़, हिंदी में 2.7 करोड़ और तेलुगु में 1.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब इसके बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 137.2 करोड़ रुपए हो गया है। दुनियाभर में इसने करीब 227.26 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके साथ, ये फिल्म ‘बीस्ट’ के लाइफटाइम कलेक्शन (217 करोड़) को पार कर कोविड के बाद थलपति विजय की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

GOAT अब जल्द ही ‘मास्टर’ के 154 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर जाएगी और ‘वरिसु’ के 178.80 करोड़ को पीछे छोड़ देगी। उम्मीद है कि यह फिल्म अपने लाइफटाइम में ‘लियो’ (342 करोड़) से नीचे रहकर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।

ये भी पढ़ेंः GOAT Day 2 BO: दूसरे दिन भी खूब नोट छाप रही विजय की फिल्म, पर यहां मिला करारा झटका

Updated 07:07 IST, September 9th 2024