Published 00:01 IST, October 5th 2024
पारंपरिक पूजा के साथ शुरू हुई फिल्म 'थलपति 69', क्रू मेंबर्स ने शेयर की फोटोज
थलपति विजय की फिल्म 'थलपति 69' की शुरुआत एक पारंपरिक पूजा समारोह के साथ हुई।
Thalapathy 69: थलपति विजय की फिल्म 'थलपति 69' की शुरुआत एक पारंपरिक पूजा समारोह के साथ हुई। 'थलपति 69' के निर्माताओं ने अपने एक्स अकाउंट पर कलाकारों और क्रू सदस्यों के साथ कई तस्वीरें शेयर की। कार्यक्रम में थलपति विजय, बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और पूजा हेगड़े सहित कलाकारों और क्रू सदस्य मौजूद थे। नवरात्रि के दूसरे दिन शुरुआत के बाद कल से इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी।
'थलपति 69' में थलपति विजय, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े के अलावा कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। इनमें प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-अभिनेता गौतम वासुदेव मेनन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि, दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज और ‘प्रेमलु’ की प्रसिद्ध अभिनेत्री ममिथा बैजू शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन ‘थीरन अधिगरम ओन्ड्रू’ के निर्देशक एच. विनोथ ने अपने भाइयों के साथ मिलकर किया है। इसके सिनेमैटोग्राफर सत्यन सूर्यन है। इसका संपादक प्रदीप ई. राघव, एक्शन कोरियोग्राफर अनलारासु, कला निर्देशक सेल्वा कुमार और कॉस्ट्यूम डिजाइनर पल्लवी सिंह ने किया है।
इस फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक्स पर बॉबी के फिल्म में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह यह घोषणा करते हुए वह खुश और उत्साहित हैं कि बॉबी इस 'थलापति 69' की स्टार कास्ट में शमिल हो गए हैं। अपने काम से बाॅलीवुड में जगह बनाने वाले बॉबी अपने किरदार में एक नया आयाम जोड़ने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इससे पहले थलपति विजय वेंकट प्रभु की ‘द गोट’ में नजर आए थे। जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म एक आतंकवाद विरोधी दस्ते के नेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो थाईलैंड की यात्रा पर अपने बेटे को खो देता है। हालांकि कहानी में नया मोड़ तब आता है जब पता चलता है कि बेटे के पास अपने पिता के खिलाफ एक खतरनाक योजना है।
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी 'थलापति 69’ तमिल, तेलुगु और हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज के लिए तैयार है। जो सभी दर्शकों को एक साथ जोड़ने के लिए तैयार है। यह प्रोजेक्ट विजय के तीन दशक के शानदार करियर में एक खास आयाम जोड़ेगा, जो उनके एक बेहतरीन सिनेमाई करियर के समापन का वादा करता है जिसका देश भर के प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वेंकट के. नारायण और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ‘थलापति 69’ में अनिरुद्ध ने संगीत दिया है। यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होने वाली है।
Updated 00:01 IST, October 5th 2024