अपडेटेड 12 January 2024 at 08:52 IST

Salaar BO Day 21: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी 'सालार' की रफ्तार, 21वें दिन हुई अब तक की सबसे कम कमाई

Salaar Box Office Collection Day 21: प्रभास की फिल्म 'सालार' घटती कमाई के बावजूद भी 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Follow : Google News Icon  
Salaar
फिल्म 'सालार' | Image: Salaar Saga/X

Salaar Box Office Collection Day 21: फिल्म 'सालार पार्ट-1 सीजफायर' पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। प्रभास स्टारर इस फिल्म को रिलीज हुए 21 दिन का समय बीत चुका है। ये फिल्म रिलीज के शुरुआती समय में बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही थी लेकिन जब से नया साल 2024 शुरू हुआ है तब से इस फिल्म की कमाई कुछ हल्की पड़ गई है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • 400 करोड़ के पार पहुंची ‘सालार’
  • 21वें दिन हुआ ये हाल
  • जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'सालार' की रिलीज के 21वें दिन भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। दरअसल, ऐसे में आइए जान लेते हैं कि प्रभास की इस फिल्म ने 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

दरअसल, प्रभास की फिल्म 'सालार' ने 20वें दिन सभी भाषाओं में 2 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। जिसके बाद 21वें दिन सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने महज 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Advertisement

'सालार' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • पहला दिन:  90.7 करोड़
  • दूसरा दिन: 56.35 करोड़
  • तीसरा दिन:  61.00 करोड़ 
  • चौथे दिन: 42.50 करोड़
  • पांचवें दिन: 23.50 करोड़
  • छठे दिन: 17 करोड़
  • सातवें दिन: 12.1 करोड़
  • आठवें दिन: 9.62 करोड़
  • नौवें दिन: 12.55 करोड़
  • दसवें दिन: 15.1 करोड़
  • ग्यारहवें दिन: 15.50 करोड़
  • बारहवें दिन: 7.50 करोड़
  • तेरहवें दिन: 5.25 करोड़ 
  • चौदहवें दिन: 4.50 करोड़
  • पंद्रहवां दिन: 3.50 करोड़
  • सोलहवें दिन: 5.25 करोड़ 
  • 17वें दिन: 5.75 करोड़
  • 18वें दिन: 2.25 करोड़
  • 19वें दिन : 2.15 करोड़
  • 20वें दिन : 2 करोड़
  • 21वें दिन : 1.75

रिलीज के बाद के 21 दिनों का कलेक्शन मिलाकर ये फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 401.60 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। अपनी इस कमाई के आंकड़े के साथ ही 'सालार' 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने कामयाब हो गई है। बहरहाल, डायरेक्टर प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू रेड्डी समेत कई बड़े कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : बदले-बदले अंदाज में नजर आए Thalapathy Vijay, एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल; Video वायरल

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 08:52 IST