अपडेटेड 14 February 2024 at 08:53 IST
Fahadh Faasil की अगली फिल्म 'कराटे चंद्रन' का हुआ ऐलान, ट्रेनिंग सेशन से तस्वीरें वायरल
Fahadh Faasil: मलयालम एक्टर फहाद फासिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'कराटे चंद्रन' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Fahadh Faasil: मलयालम एक्टर फहाद फासिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'कराटे चंद्रन' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म में मलयालम एक्टर दिलीश पोथन भी हैं। पोथन ने पहले फहाद के साथ फिल्म 'कुंबलंगी नाइट्स' और 'महेशिन्ते प्रतिकारम' में काम किया है।
फिल्म एडिटर किरण दास ने इंस्टाग्राम पर एक्टर के कराटे ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने फिल्म की बाउंड स्क्रिप्ट की एक तस्वीर भी साझा की।
किरण दास ने कैप्शन में लिखा, ''फहाद फासिल स्टारर कराटे चंद्रन रॉय द्वारा निर्देशित है। इसे एस. हरीश और विनोय थॉमस ने लिखा है। अधिक अपडेट जल्द ही शेयर किया जाएगा।''
Advertisement
फिल्म 'कराटे चंद्रन' फहाद और भावना स्टूडियो के बीच तीसरे सहयोग का प्रतीक है। प्रोडक्शन हाउस ने पहले 'जोजी' और 'कुंबलंगी नाइट्स' का निर्माण किया है, जिसमें फहाद फासिल ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 08:51 IST