अपडेटेड 1 February 2024 at 11:33 IST
Tirupati में शूट करना Dhanush को पड़ा भारी, भड़के स्थानीयों ने पुलिस में कर दी शिकायत
Complaint Against Dhanush’s Film Shoot: साउथ सुपरस्टार धनुष मंदिर के पास अपने सीन शूट कर रहे थे जब कुछ स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Complaint Against Dhanush’s Film Shoot: साउथ सुपरस्टार धनुष को तिरुपति में शूटिंग करना भारी पड़ गया है। वह तिरुपति में अपनी अगली फिल्म ‘D51’ की शूटिंग कर रहे थे जिसका निर्देशन शेखर कम्मुला कर रहे हैं। वह मंदिर के पास अपने सीन शूट कर रहे थे जब कुछ स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो धनुष अलिपिरी जाने वाले रास्ते के पास इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इसके कारण पुलिस और सुरक्षाबलों को तिरुपति मंदिर जा रहे वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट करना पड़ा। अचानक रास्ता बदले जाने की वजह से सड़कों पर जाम लग गया और लोगों में गुस्सा फूट पड़ा।
तिरुपति में धनुष की फिल्म शूटिंग के खिलाफ शिकायत
तिरुपति मंदिर में दर्शन करने जा रहे लोगों ने अपनी निराशा जताई है। वहीं, स्थानीय लोगों की भी शिकायत है कि शूटिंग के चलते उन्हें भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भक्तों ने सवाल किया कि आखिर फिल्म की टीम को तिरुपति मंदिर के पास शूटिंग करने की इजाजत क्यों दी गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और भक्तों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धनुष की फिल्म की शूटिंग रोक दी है।
#D51 #Dhanush sir New Movie shooting #tirupati 💥 @dhanushkraja 😻 Sir pic.twitter.com/kZ70rAWAXf
— DhanushFC (@Dhanush1FC) January 31, 2024
दरअसल, पूरा ट्रैफिक एक जगह डायवर्ट होने और सड़कों पर जाम लगने से स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद उन्होंने धनुष की फिल्म की शूटिंग रोकने के लिए पुलिस थाने जाने का फैसला किया। पुलिस ने भले ही फिल्म की शूटिंग रोक दी हो लेकिन फिल्ममेकर का ऐसा कहना है कि इसका उनके शूटिंग स्केड्यूल पर कोई खास असर नहीं पड़ा और प्लानिंग के हिसाब से उनका काम पूरा हो गया था।
Advertisement
धनुष ने किए तिरुपति मंदिर में दर्शन
इस बीच, रांझणा फेम एक्टर ने बुधवार की सुबह तिरुपति मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान, उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके चलते धनुष अपनी पूरी टीम के साथ मंदिर परिसर से बाहर निकल गए। इस बीच, शूटिंग से धनुष का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह दाढ़ी-मूंछ और मैले कपड़ों में देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Kangana Ranaut: राष्ट्रपति मुर्मू का ये वीडियो देख क्यों भावुक हुईं एक्ट्रेस? PM Modi पर भी बोलीं
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 11:26 IST