अपडेटेड 16 April 2024 at 21:24 IST

Kubera Poster: धनुष की फिल्म 'कुबेर' का पोस्टर आउट, इस लुक में एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल

Poster में धनुष को बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ एक दीवार के सामने खड़े होकर कैमरे की ओर देखते हुए दिखाया गया है।

Dhanush Kubera poster
धनुष की कुबेर का पोस्टर | Image: Instagram

Dhanush Movie Poster: तमिल सुपरस्टार धनुष ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आनेवाली फिल्म 'कुबेर' का पोस्टर शेयर किया है।

पोस्टर में अभिनेता को अस्त-व्यस्त और बिखरे हुए बाल वाले लुक में देखा जा सकता है। धनुष को बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ एक दीवार के सामने खड़े होकर कैमरे की ओर देखते हुए दिखाया गया है।

दीवार पर धार्मिक चित्र में भगवान शिव को अन्नपूर्णा से भिक्षा प्राप्त करते हुए दिखाया गया है।

गोदावरी', 'हैप्पी डेज' और 'लव स्टोरी' जैसी तेलुगू फिल्मों के लिए मशहूर 'कुबेर' निर्देशक शेखर कम्मुला और धनुष के बीच यह पहला सहयोग है। फिल्म में धनुष के अलावा नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement

'कुबेर' को तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है और इसका संगीत 'पुष्पा' फेम देवी श्री प्रसाद ने दिया है।

यह भी पढ़ें: Viral Video: Delhi Metro में अश्लील वीडियो देख रहा था शख्स, महिला को टच करने की कोशिश का आरोप फिर…

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 April 2024 at 21:24 IST